Event organized on National Youth Day in Rewa: “उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए” – स्वामी विवेकानंद के इस अमर उद्घोष के साथ आज रीवा में राष्ट्रीय युवा दिवस और स्वामी विवेकानंद जयंती ने पूरे शहर को प्रेरणा से भर दिया। मार्तण्ड स्कूल के विशाल परिसर में आयोजित भव्य सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में हजारों की संख्या में युवा, छात्र-छात्राएं, जिला प्रशासन के अधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी एक साथ शामिल हुए।
मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।कार्यक्रम की शुरुआत उपमुख्यमंत्री द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके बाद मुख्यमंत्री के रेडियो संदेश और निर्देशों के साथ सभी प्रतिभागियों ने 12 चरणों में सामूहिक सूर्य नमस्कार और प्राणायाम किया। पूरा मैदान योग और ऊर्जा से गूंज उठा।अपने प्रेरक संबोधन में डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कहा: “स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं। युवाओं को अनुशासन, संकल्प और अटूट आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ना होगा। नशे की लत को पूरी तरह त्यागें और देश के विकास में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं। युवा ही वह शक्ति हैं जो भारत को विश्व गुरु बनाने की अग्रिम कड़ी हैं।”
कार्यक्रम में सैकड़ों स्कूली बच्चों ने एक साथ योग किया। पुलिस अधिकारियों ने भी बच्चों के साथ कदम से कदम मिलाकर सूर्य नमस्कार किया। स्वस्थ भारत, अनुशासित युवा और नशामुक्त समाज का मजबूत संदेश दिया। युवाओं को शारीरिक-मानसिक रूप से सशक्त बनाने का विशेष उद्देश्य इस कार्यक्रम के पीछे निहित है .
