Electric Bus बनाने वाली कंपनी के शेयर में खरीदारी की लूट! 20 फीसदी चढ़ा भाव

EV Bus Maker Olectra Greentech Share News: इलेक्ट्रिक बस बनाने वाली कंपनी ओलेक्ट्रा के शेयर कल यानी गुरुवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे. जी हां कंपनी के शेयर कल 20 फीसदी तक चढ़ गए. इसी दौरान 1590 रुपये का इंट्रा डे हाई भी लगा दिया. इसका बुधवार का बंद भाव 1327.55 रुपये था. BSE पर लगभग 18.82 लाख शेयरों के कारोबार के साथ इस शेयर ने कीमतों में उतार-चढ़ाव के साथ-साथ हाई कारोबारी वॉल्यूम दर्ज की.

गौरतलब है कि, यह आंकड़ा दो सप्ताह के औसत कारोबार (47,000 शेयर) से कहीं अधिक था. साथ ही शेयर ने कुल कारोबार 278.97 करोड़ रुपये का किया, जिससे इसका बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) 12,722.51 करोड़ रुपये हो गया.

1600 रुपये पहुंचेगा भाव

टेक्निकल चार्ट के हिसाब से एक विश्लेषक ने कहा कि निकट भविष्य में इस Share के ₹1,600 तक पहुंचने की प्रबल संभावना नजर आती है. हालांकि, इस पर सबकी राय अलग अलग है जैसे की कुछ एनालिस्ट ने ₹1,550 के स्तर से ऊपर मजबूत प्रतिरोध का संकेत दिया है, और उनमें से एक ने निवेशकों को मौजूदा स्तरों पर मुनाफावसूली करने पर विचार करने की सलाह दी है.

Anand Rathi के Senior Manager तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक, जिगर एस पटेल ने कहा कि समर्थन ₹1,350 पर और तत्काल प्रतिरोध ₹1,555 पर देखा जा सकता है. निकट भविष्य में कारोबार का दायरा 1,350 रुपये और 1,555 रुपये के बीच है.

Share की मौजूदा स्थिति

Share 5-Day, 30-Day, 50-Day, और 200-Day SMA से ऊपर कारोबार कर रहा है. इसका 14-दिवसीय RSI 82.20 पर आया. 30 से नीचे के स्तर को ओवरसोल्ड माना जाता है, जबकि 70 से ऊपर के स्तर को ओवरबॉट माना जाता है.

कारोबार का ब्यौरा

Olectra, दरअसल Megha Engineering and Infrastructure ltd (MIL) की एक सहायक कंपनी है, जो भारत में इलेक्ट्रिक बसें बनाती है. यह बिजली पारेषण और वितरण नेटवर्क के लिए सिलिकॉन रबर/कम्पोजिट इंसुलेटर बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी भी है. जून 2025 तक, प्रमोटरों के पास इस इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी में 50.02 प्रतिशत हिस्सेदारी थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *