England vs India 1st ODI : भारत और इंग्लैंड के बीच नागपुर में शुरू हुई वनडे सीरीज काफी रोमांचक हो सकती है। भारत बनाम इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज नागुपर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर का पहले बल्लेबाजी करने का फैसला मैच के रूख को दिलचस्प बना सकता है। यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा को वनडे डेब्यू मिलने से टीम इंडिया में नये जोश का संचार होगा। यशस्वी जायसवाल ने टी20 और टेस्ट क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से छाप छोड़ी है, वहीं हर्षित राणा भी अपनी गेंदबाजी से काफी चर्चा में रहे हैं। दोनों युवा खिलाड़ियों के लिए यह एक बड़ा अवसर है। अब देखना यह होगा कि ये दोनों अपनी डेब्यू परफॉर्मेंस से कितना प्रभाव डालते हैं।
हर्षित राणा और जायसवाल का डेब्यू | Harshit Rana
भारत की प्लेयिंग इलेवन में विराट के चोटिल होने के कारण जयसवाल का नागपुर वनडे मैच में डेब्यू किया साथ ही हर्षित राणा को प्लेयिंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया। इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में भारतीय तेज गेंदबाज हर्षित राणा को डेब्यू करने का मौका मिला। हर्षित ने अपने पहले ही वनडे में इतिहास रच दिया। अपने करियर के पहले मैच में बल्ले से किया कमाल तो दूसरे मैच में गेंद से दो विकेट चटका कर मैच जीत लिया।
इंग्लिश बल्लबाजों ने टेके घुटने | England vs India 1st ODI
भारत बनाम इंग्लैंड मैच (india vs england live) में इंडिया ने इंग्लैंड को 248 रन पर 48 ओवर में ही ऑल आउट कर दिया। इंग्लैंड की ओर से कप्तान बटलर (52) और जेकब बेथेल (51) ने अर्धशतक मारे। फिल सॉल्ट ने 43 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। इंडिया की तरफ से जडेजा और हर्षित राणा ने तीन-तीन विकेट झटके।
श्रेयस ने खेली ताबड़तोड़ पारी
भारतीय टीम इंग्लैंड के 248 के लक्ष्य (cricket live score today india) का पीछा करने उतरी। जिसमें भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। भारत के दो विकेट 19 रन पर हो गए। उसके बाद शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने भारतीय पारी को संभाला। जिसके श्रेयस अय्यर आज काफी अच्छी लय में दिख रहे थे। अय्यर ने इंग्लैंड के मुख्य गेंदबाज जोफरा आर्चर के ऊपर एक ओवर में दो गगनचुंबी जड़ दिए। श्रेयस ने इंग्लिश स्पिनरों के जमकर खबर ली। जिसके जैकब की गेंद पर लेगबिफोर आउट हो गए।
अक्षर पटेल ने जड़ा अर्द्धशतक
श्रेयस के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे अक्षर पटेल ने शुभमन गिल के साथ मिलकर 108 की साझेदारी की। अक्षर पटेल ने इंग्लैंड स्पिनरों को जमकर आड़े हाथ लिया। 52 रन की महज 47 गेंदों में मैच जिताऊ पारी खेली। भारत ने लक्ष्य का पीछा 11 ओवर रहते हुए 4 विकेट से मैच जीत लिया।भारत ने इंग्लैंड पर तीन मैचों की सीरीज में एक मैच की मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल कर ली है। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा शुभमन् गिल ने बनाए 87 रन साथ ही इंग्लैंड की बोलिंग में साकिब महमूद और जैकब बेथल ने झटके 2–2 विकेट लिया।
Also Read : Mohammad Shami Wicket : चोट लगने के बाद पांचवे T20 में शमी ने लिया पहला इंटरनेशनल विकेट