Engineer’s Day 2025 : अभियंता दिवस पर रीवा इंजीनियरिंग कॉलेज में ‘आरंभ 2025’ का भव्य आयोजन


Engineer’s Day 2025 : रीवा। अभियंता दिवस के अवसर पर रीवा इंजीनियरिंग कॉलेज में ‘आरंभ 2025’ समारोह का आयोजन बड़े उत्साह और गरिमा के साथ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, भोपाल के कुलगुरु प्रो. राजीव त्रिपाठी उपस्थित रहे। कॉलेज प्राचार्य डॉ. आर. पी. तिवारी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ – कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज प्रांगण में दीप प्रज्वलन और मां सरस्वती की वंदना से हुई। माननीय कुलगुरु प्रो. राजीव त्रिपाठी का विंध्य की धरती पर पारंपरिक रीति-रिवाज से स्वागत किया गया। मंच पर उपस्थित अतिथियों को शॉल-श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति से कार्यक्रम में चार चांद – इस अवसर पर संस्था के गौरव और ख्याति-लब्ध पूर्व छात्र इंजीनियर राजेंद्र शर्मा (एमडी, शिल्पी इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड), इंजीनियर के. सी. जैन, इंजीनियर एन. पी. मिश्रा, इंजीनियर पियूष तिवारी, इंजीनियर सिद्धार्थ सिंह, इंजीनियर एस. पी. एस. परिहार, इंजीनियर रजनीश गुप्ता, इंजीनियर एस. एन. दुबे, इंजीनियर दयाशंकर पांडेय सहित विंध्य क्षेत्र की विभिन्न तकनीकी शिक्षण संस्थाओं के प्राचार्य, रिटायर्ड इंजीनियर्स, अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


कुलगुरु का प्रेरणादायी उद्बोधन – मुख्य अतिथि प्रो. राजीव त्रिपाठी ने छात्रों को अभियंता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इंजीनियर समाज के विकास के वास्तविक निर्माता हैं। उन्होंने युवाओं को तकनीकी शिक्षा के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया और नए स्टार्टअप्स व इनोवेशन की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
प्राचार्य का धन्यवाद ज्ञापन – कॉलेज प्राचार्य डॉ. आर. पी. तिवारी ने मुख्य अतिथि एवं सभी विशिष्ट अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों में आत्मविश्वास और नवाचार की भावना को प्रोत्साहित करते हैं।


निष्कर्ष – आरंभ 2025’ समारोह अभियंता दिवस पर आयोजित एक प्रेरणादायी और ऐतिहासिक कार्यक्रम रहा। इसमें न केवल पूर्व छात्रों और विशिष्ट अतिथियों का मिलन हुआ, बल्कि तकनीकी शिक्षा और नवाचार के प्रति छात्रों में नई ऊर्जा का संचार हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *