Rewa में डिप्टी सीएम के आवास का घेराव, एनएसयूआई कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच मुठभेड़, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Siege of Deputy CM's residence

Siege of Deputy CM’s residence in Rewa: रीवा में पूर्वनियोजित कार्यक्रम के तहत एनएसयूआई डिप्टी सीएम के आवास का घेराव करने जा रही थी। तभी पुलिस ने उन्हें रोक लिया। इस दौरान पुलिस और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के बीच झड़प (Encounter between NSUI workers and police) हो गई। जिसके बाद पुलिस ने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के मुताबिक छात्र संगठन एनएसयूआई के कार्यकर्ता व्यापम घोटाला, पटवारी परीक्षा, आरक्षक भर्ती, नर्सिंग परीक्षा और अब नीट की परीक्षा में हुई धांधली को लेकर उपमुख्यमंत्री के आवास का घेराव करने जा रहे थे। जैसे ही एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का समूह विवेकानंद पार्क से चलकर मानस भवन के पास पहुंचे। पुलिस ने बैरिकेट लगाकर उन्हें रोक दिया। पुलिस छात्रों को रोकने की कोशिश कर रही थी। लेकिन वो डिप्टी सीएम के आवास का घेराव करने की ज़िद पर अड़े हुए थे। एनएसयूआई के कार्यकर्ता उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल के आवास की और बढ़ने के लिए बैरिकेट्स हटाने लगे इस दौरान उनकी पुलिस से मुठभेड़ हो गई। जिसके बाद पुलिस ने उनपर लाठी चार्ज कर दिया और गिरफ़्तारी भी की गई।

हल्का बल प्रयोग किया
इस पूरे मामले में सीएसपी रितु उपाध्याय ने बताया कि एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने शासकीय संपत्ति को क्षति पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान दो जवानों को घायल कर दिया। जिसके बाद पुलिस द्वारा उन पर हल्का बल प्रयोग किया है। फिलहाल उन्हें गिरफ्तार किया गया है आगे उन पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

हमारी आवाज को दबाने का काम किया
वहीं इस पूरी घटना को लेकर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं का कहना है कि हम विभिन्न परीक्षाओं में हुए घोटाले के मुद्दे को लेकर युवाओं और छात्रों की मांग रखने उपमुख्यमंत्री के आवास जा रहे थे। लेकिन पुलिस ने हमे रोक लिया। हम पर पानी की बौछारें छोड़ी और फिर हमें लाठियों से मारा। हमारी आवाज को दबाने का काम किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *