Mauganj Rojgar Mela News In Hindi | विंध्य के युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि सेठ रधुनाथ प्रसाद महाविद्यालय हनुमना में 29 नवम्बर को प्रात: 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक रोजगार मेला आयोजित किया गया है।
रोजगार मेला मध्यप्रदेश संकल्प योजना (Madhya Pradesh Sankalp Yojana) के तहत आयोजित किया जा रहा है, जिसमें जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।
सफलता की कहानी: खुद का बिज़नेस शुरू कर मऊगंज के संदीप कमा रहे ₹200000 महीना
Mauganj Rojgar Mela 2024 | यह होगी पात्रता
दी गई जानकारी के अनुसार मेले में 7 कंपनियों एवं नियोजकों द्वारा युवाओं का चयन किया जाएगा। मेले में शामिल होने के लिए विभिन्न कंपनियों हेतु युवक एवं युवतियों की आयु सीमा 18 से 48 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है। आयु सीमा विभिन्न कंपनियों में अलग-अलग होगी।
वेतन एवं भत्ते 8000 रुपए से 25 हजार रुपए तक निर्धारित किया गया है। युवाओ को अपने साथ मूल अंकसूची तथा निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति, आधार कार्ड या वोटर आईडी, रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन एवं नवीनतम दो पासपोर्ट साइज के फोटो लेकर आना अनिवार्य होगा।
उप संचालक रोजगार अनिल दुबे ने बताया कि रोजगार मेले में बोनटन टेक्नोमेक फर्नीचर प्रा. लि. इंदौर, द ई पाई डाट काम (हावेल्स सोलर प्लांट) रीवा, ग्रो फास्ट एग्रोटेक प्रा. लि. रीवा, प्रगतिशील बायोटेक रीवा, प्रगतिशील एग्रोटेक रीवा, एचडीएफसी लाईफ इश्योरेन्स लि. तथा एसआईएस सिक्युरिटी सर्विसेस सिंगरौली में रोजगार के अवसर उपलब्ध रहेंगे।