Emphasis given on discipline and consciousness in the inauguration ceremony of TRS College Rewa: टी.आर.एस. कॉलेज रीवा में तीन दिवसीय दीक्षारंभ समारोह का समापन उत्साह और अनुशासन के साथ हुआ। माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से कार्यक्रम शुरू हुआ।
प्राचार्य डॉ. अर्पिता अवस्थी ने सहशैक्षणिक गतिविधियों की प्रेरणा दी। दीपक कलौंजे ने साइबर सुरक्षा पर व्याख्यान दिया। एन.एस.एस., एन.सी.सी., खेल, रेडक्रॉस और सांस्कृतिक गतिविधियों की जानकारी दी गई। प्रो. अखिलेश शुक्ल ने दीक्षारंभ को चेतना का बीजारोपण बताया। आयोजन में सभी संकायों और छात्रों ने सक्रिय भागीदारी की।