शहडोल। शहडोल जिले के ब्यौहारी वन परिक्षेत्र में हाथियों ने सोमवार को पत्ती तोड़ रहे एक आदिवासी को कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई, जबकि दूसरी घटना में एक महिला को हाथियों ने कुचलकर मौत की नींद सुला दी है। इस घटना से वन क्षेत्र के रहवासियों में गुस्सा है। उनका कहना है कि शासन-प्रशासन कोई ठोस प्रबंध करे, जिससे लोगो की सुरक्षा हो सकें।
पति-पत्नी तोड़ रहे थे तेदूपत्ता
जो जानकारी आ रही है उसके तहत सनौसी गांव के उमेश कोल अपनी पत्नी के साथ जंगल में पत्तियां तोड़ने गया था। उसी समय बांधवगढ़ की तरफ से दो जंगली हाथी वहां पहुंच गए। उमेश अचानक हाथियों के सामने आ गया। हाथियों ने उसे कुचलकर मार डाला। उमेश की पत्नी ने जान बचाने के लिए भागकर एक पेड़ पर चढ़ गई। उसने पेड़ से लोगों से मदद के लिए आवाज लगाई। गांव के लोग दौड़े, लेकिन तब तक उमेश की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद हाथी संजय गांधी टाइगर रिजर्व की ओर निकल गए। बताते है कि ब्यौहारी के वन क्षेत्र में हाथियों की हलचल लगातार सामने आ रही है।
महिला के ले ली जान
दूसरी घटना डिंडौरी जिले के डोडा जंगल से सामने आ रही है। यहा एक महिला की जंगली हाथियों ने कुचलकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, 45 वर्षीय महिला देवगनिया बैगा जंगल में पत्तियां तोड़ रही थी, यहां हाथी आ पहुंचे और उन्होंने महिला को कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना से क्षेेेत्र में हाथियों को लेकर लोगो में डर का माहौल बना हुआ है। वन विभाग घटना को लेकर जांच कर रहा है और मृतक परिवार को शासन के नियमानुसार आर्थिक मदद दिया है।