कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद और पूर्व मंत्री कमल पटेल पर चुनाव आयोग का शिकंजा, दर्ज हुई FIR

breaking election rules

भोपाल मध्य विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के नाबालिग बेटे ने पोलिंग बूथ का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इसमें वह पिता के साथ बूथ के अंदर जाता दिख रहा है। वीडियो 7 मई को उस वक्त का है, जब भोपाल लोकसभा सीट के लिए मतदान किया जा रहा था।

मतदान की गोपनीयता भंग करने के मामले में भोपाल से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद पर FIR दर्ज की गई है। राजधानी के शाहजहांनाबाद थाने में धारा 188 के तहत उन पर केस दर्ज किया गया है। इसके अलावा चुनाव आयोग पूर्व मंत्री कमल पटेल पर भी कार्रवाई करेगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने कहा कि दोनों के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है। प्रदेश में 7 मई को हुए तीसरे चरण के दौरान चुनाव आयोग को वोट डालते समय वीडियो बनाने, बच्चों को मतदान केंद्र के अंदर ले जाकर वोट डालने जैसी शिकायतें मिली थीं।

विधायक आरिफ मसूद के बेटे ने शेयर किया वीडियो

भोपाल मध्य विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के नाबालिग बेटे ने पोलिंग बूथ का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इसमें वह पिता के साथ बूथ के अंदर जाता दिख रहा है। वीडियो 7 मई को उस वक्त का है, जब भोपाल लोकसभा सीट के लिए मतदान किया जा रहा था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद चुनाव आयोग से शिकायत की गई थी। शिकायत में कहा गया कि विधायक अपने नाबालिग बेटे को लेकर पोलिंग बूथ के भीतर गए।

नाबालिग पोते के साथ मतदान केंद्र पर दिखाई दिए पूर्व मंत्री कमल पटेल

7 मई को हुए लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के दौरान जिला मुख्यालय के पॉलिटेक्निक कॉलेज में बने मतदान केंद्र पर पूर्व मंत्री कमल पटेल अपने नाबालिग पोते के साथ मतदान केंद्र पर दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान उन्होंने अपनी पत्नी के साथ पोलिंग बूथ पर जाकर वोट डाला था। जिस पर कांग्रेस ने आपत्ति दर्ज कराई है। इसके अलावा भोपाल जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर की बेटे को वोट करने के दौरान ईवीएम के पास तक बेटे को ले जाने की तस्वीर सामने आई थी। जिसमें उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

विपक्ष के नेताओं का कहना है कि आम लोगों और विपक्ष के साथ मतदान केंद्रों पर अधिकारियों द्वारा कड़ा रुख अपनाया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर सत्ताधारी दल से जुड़े लोगों को आचार संहिता के नियम बिल्कुल भी लागू नहीं होते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा से जुड़े चार से पांच नेताओं के इस तरह के वीडियो सामने आए हैं। इस मामले में दोषी अधिकारियों और केंद्र पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने चुनाव आयोग की निष्पक्षता को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं। गौरतलब है कि हरदा में भाजपा से जुड़े एक व्यक्ति ने अपनी फेसबुक आईडी पर पूर्व मंत्री पटेल के मतदान केंद्र के फोटो और वीडियो अपलोड किए गए थे। इस मामले को लेकर एसडीएम कुमार शानु देवड़िया का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है। जांच में जो भी चीजें सामने आएगी नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *