Maharashtra Assembly Election : एकनाथ शिंदे ने विपक्षी महागठबंधन पर कसा तंज, बोले उद्धव ठाकरे ने डाली शिवसेना में दरार

Maharashtra Assembly Election : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं। राज्य की सभी 288 सीटों पर एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान होना है और 23 नवंबर को मतगणना होगी। इस बीच राजनीतिक दलों के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी कड़ी में राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने “लाडली बहना योजना” की तारीफ करते हुए विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी (एमवीए) पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष काफी डरा हुआ है।

सीएम शिंदे बोले- हमारी लाडली बहना योजना विपक्ष पर भारी।

मुंबई के अंधेरी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, “लाडली बहना योजना इतनी सुपरहिट हो गई है कि उनकी (विपक्ष की) सांस फूल गई है। विपक्ष इतना डरा हुआ है कि उनके पैरों तले जमीन खिसक गई है। वे कहते हैं कि हम योजना बंद कर देंगे। शिंदे बोले मल्लिकार्जुन खड़गे जी ने कहा था, क्या आप अपने घर से पैसा देते हैं? क्या यह हमारे पिता का पैसा है या आपके पिता का? मैं आपको बता दूं यह जनता का पैसा है और हमें इसे जनता को देना है। यह जनता की सरकार है।”

उद्धव ठाकरे ने शिवसेना के बीच पैदा की दरार। Maharashtra Assembly Election

इससे पहले एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर शिवसेना में दरार पैदा करने का आरोप लगाया। शिवसेना में दरार पर बोलते हुए मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा, “मैं महा विकास अघाड़ी सरकार का हिस्सा था, लेकिन जो सरकार बनी वह बाला साहेब ठाकरे के आदर्शों के खिलाफ थी। शिवसेना और भाजपा का गठबंधन ही सही रास्ता था। शिंदे बोले कांग्रेस से गठबंधन उद्धव का केवल स्वार्थ मात्र है, बालासाहेब इस विचारधारा के विपरीत थे। इसलिए पार्टी अनुशासन का पालन करते हुए और बदलाव लाने के लिए हमने भाजपा के साथ गठबंधन किया।

कब होंगे महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव। Maharashtra Assembly Election

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होगा। नतीजे तीन दिन बाद यानी 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। भाजपा, शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी या महायुति सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रही है। वहीं दूसरी ओर महाविकास अघाड़ी (एनसीपी शरद गुट, शिवसेना उद्धव गुट और कांग्रेस) सत्ता में वापसी की कोशिश कर रही है।\

Read Also : http://Jharkhand Assembly Elections : झारखंड के गढ़वा में दहाड़े प्रधानमंत्री मोदी बोले झामुमो और कांग्रेस घुसपैठियों का करती हैं समर्थन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *