Kunal Kamra को लेकर क्या बोले Eknath Shinde?

Eknath Shinde Reaction On Kunal Kamra: सो काल्ड कॉमेडियन कुणाल कामरा को लेकर चल रहे विवाद में अब जाकर महाराष्ट्र डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है. इसमें कोई समस्या नहीं है. 

एकनाथ शिंदे ने कुणाल कामारा को लेकर क्या कहा?

महाराष्ट्र डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कुणाल कामारा को लेकर अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा है कि-

भिव्यक्ति की स्वतंत्रता है. लेकिन एक सीमा होनी चाहिए. वहीं, अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा ‘द हैबिटैट स्टूडियो’ में की गई तोड़फोड़ को लेकर उन्होंने कहा कि वो तोड़फोड़ को सही नहीं मानते हैं. लेकिन सामने वाले को भी ‘एक स्तर’ बनाए रखना चाहिए.

उन्होंने आगे कहा- लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है. इसमें कोई समस्या नहीं है. लेकिन इसका अर्थ बदलकर और किसी के कहने पर, किसी को ग़लत कहना सही नहीं है. मेरी बात तो छोड़ दीजिए. उन्होंने PM Modi, CJI, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, कई उद्योपतियों और गृह मंत्री Amit Shah पर क्या-क्या कहा है…

जब शिंदे से हैबिटैट स्टूडियो में हुई तोड़फोड़ से जुड़ा सवाल किया गया तब उन्होंने कहा-

एकनाश शिंदे बहुत संवेदनशील है. मैंने तो किसी एक्शन पर रिएक्शन नहीं दिया है. मैं तोड़फोड़ का समर्थन नहीं करता. लेकिन ये कार्यकर्ताओं की भावना है… एक्शन का रिएक्शन होता है, लेकिन मैं इसका समर्थन नहीं करता.

कुणाल कामरा कॉन्ट्रोवर्सी

Kunal Kamara Controversy: कुणाल कामरा ने अपने YouTube चैनल में एक वीडियो पोस्ट की थी. इस वीडियो में कुणाल ने महाराष्ट्र डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का बिना नाम लिए उन्हें गद्दार कहा था. कुणाल ने एकनाथ शिंदे को ऑटो वाला कहकर उनका अपमान भी किया था. जिसके बाद शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने जिस जहग कुणाल का वीडियो शूट हुआ था वहां पहुंचकर तोड़फोड़ की थी.

कुणाल कामरा का कब क्या होगा?

देश में कॉमेडियंस खतरे में हैं, समय रैना का ही हाल देख लीजिये जो जगह-जगह मांफी मांगने भटक रहा है. Samay Raina ने किसी की भावनाएं आहत भी नहीं की न किसी को टारगेट किया मगर कुणाल ने हद पार दी. कुणाल को उसके किए का कोई अफ़सोस नहीं है,वो माफ़ी भी नहीं मांग रहा है मगर उसके खिलाफ केस दर्ज हो गया है और महाराष्ट्र पुलिस ने उसे समन भेजा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *