रीवा में शान-ए-विंध्य सम्मान समारोह में एहसान कुरैशी देंगे हास्य प्रस्तुति

Ehsaan Qureshi

Ehsaan Qureshi will give comedy presentation at Shaan-e-Vindhya award ceremony in Rewa: रीवा शहर में संस्कृति और मनोरंजन का अनूठा संगम देखने को मिलेगा। 17 जुलाई, गुरुवार को सायं 6 बजे से कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम में शान-ए-विंध्य सम्मान समारोह का भव्य आयोजन होने जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की मुख्य आकर्षण देश के प्रसिद्ध हास्य कलाकार एहसान कुरैशी होंगे, जो अपनी हास्य भरी प्रस्तुति से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेंगे।

आयोजकों राज द्विवेदी, शुभम तिवारी, दीक्षा शुक्ला और आनंद शुक्ला ने इस समारोह को शहर के लिए एक यादगार पल बनाने की पूरी तैयारी की है। उन्होंने सभी शहरवासियों से सपरिवार इस आयोजन में शामिल होने और उत्सव का आनंद लेने की अपील की है। यह समारोह न केवल सम्मान और संस्कृति का मंच होगा, बल्कि एहसान कुरैशी की हास्य कला के जरिए दर्शकों को हंसी और मनोरंजन का अनूठा अनुभव भी प्रदान करेगा। आयोजकों ने बताया कि यह समारोह क्षेत्र की प्रतिभाओं को सम्मानित करने और सामाजिक-सांस्कृतिक एकता को बढ़ावा देने का एक प्रयास है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *