ईडी रेड। प्रर्वतन निर्देशालय ने सोमवार को बड़ी कारवाई करते हुए एमपी के इंदौर, भोपाल एवं जबलपुर में आबकारी अधिकारियों एवं शराब करोबारियों के यहा एक साथ रेड मारी है। जानकारी के तहत एमपी में 71 करोड़ रूपए के आबकारी फर्जी बैंक चालान घोटाले में ईडी ने यह छापामार कार्रवाई किया है। जांच कार्रवाई के लिए प्रर्वतन निर्देशल की कुल 18 टीमें बनाई गई और वे आबकारी अधिकारियों एवं शराब ठेकेदारों के यहां जांच करके जरूरी दस्तावेज जप्त कर रही है। यह घोटाला आबकारी अधिकारियों एवं शराब करोबारियों की मिली भगत से फर्जी चालानों के जरिए किया गया। इसके खिलाफ राजेन्द्र गुप्ता ने ईडी के समक्ष शिकायत करने के साथ ही साक्ष्य उपलब्ध कराए है।
194 फर्जी चलानों के जरिए घोटाला
जानकारी के तहत फर्जी बैंक चालान के जरिए किये गए इस घोटाले में जो जांच की गई थी। उसमें शराब कारोबारियों ने बैंक में मात्र 10 हजार रुपये जमा कराए और षड्यंत्रपूर्वक चालानों में इसे 10 लाख रुपये दिखाकर शराब डिपो से देसी और अंग्रेजी शराब परिवहन कर लिए। इस गड़बड़ी से कारोबारियों को भारी मुनाफा हुआ, जबकि सरकार को तकरीब 97.97 करोड़ रुपये का नुकसान सामने आया। बताया जाता है कि 194 फर्जी चालानों के जरिए यह घोटाला अंजाम दिया गया और सबसे बड़ी गड़बड़ी 2015 से 2018 के बीच इंदौर जिले में हुई। जांच में सामने आया कि इंदौर में कूटरचित चालानों के जरिए शासन को 42 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाया गया। अब प्रर्वतन निर्देशलय के अधिकारी इस मामले की तह तक जाने के लिए आबकारी अधिकारियों एवं शराब कारोबारियों के यहा जांच करके इस घोटाले से जुडे़ दस्तावेज खगाल रहे है।