ममता बनर्जी के मंत्री के 12 ठिकानों में ED तो DMK सांसद और BRS विधायक के घर IT की रेड!

ED IT RAID TMC DMK BRS

ED Raid Rathin Ghosh/ IT Raid S Jagatrakshakan: केंद्रीय जांच एजेंसियों ने गुरुवार 5 अक्टूबर को देश के तीन राज्यों के तीन अलग-अलग सरकारों के तीन नेताओं पर शिकंजा कसा है.

बंगाल सीएम ममता बनर्जी की सरकार में मंत्री रथिन घोष (Rathin Ghosh) के 12 ठिकानों में ED ने छापा मारा है. जबकि तमिलनाडु के चेन्नई में DMK सांसद एस जगतरक्षकन (S Jagatrakshakan) के 40 से अधिक ठिकानों और तेलंगाना के हैदराबाद से BRS विधायक मागन्ती गोपीनाथ (Maganti Gopinath) के खिलाफ इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने रेड डाली है.

TMC के मंत्री, DMK के सांसद और BRS के विधायक के खिलाफ ED और IT के एक्शन को लेकर विपक्ष बौखला गया है. इससे पहले ED ने 4 अक्टूबर को AAP सांसद संजय सिंह को दिल्ली शराब घोटाले मामले में अरेस्ट किया है. और उससे पहले 3 अक्टूबर को दिल्ली पुलिस ने ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी समेत TMC नेता महुआ मोइत्रा को हिरासत में लिया था जो कृषि भवन में धरना दे रहे थे. हालांकि इन्हे बाद में छोड़ दिया गया था.

TMC मंत्री रथिन घोष के 12 ठिकानों में ED की रेड

प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार की अल सुबह पश्चिम बंगाल की सरकार के मंत्री रथिन घोष के 12 ठिकानों में छापेमारी की है. मामला मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है. ED ने मंत्री के कोलकाता में मौजूद घर, फ्लैट, ऑफिस संबंधित जगहों पर रेड मारी है.

वहीं ED ने नार्थ 24 परगना जिले में टीटानगर पालिका के पूर्व चेयरमैन प्रशांत चौधरी के आवास पर भी छानबीन करने पहुंची है. ED यहां नगर पालिका में भर्ती घोटाले के खिलाफ जांच कर रही है.

BRS MLA और DMK MP के घर में IT का छापा

तमिलनाडु के चेन्नई से DMK सांसद एस जगतरक्षकन के 40 से अधिक परिसरों में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की रेड पड़ी है. उनपर टैक्स चोरी का आरोप लगाया गया है. वहीं हैदराबाद में इनकम टैक्स विभाग ने सत्ताधारी पार्टी BRS विधायक  मागन्ती गोपीनाथ के खिलाफ कार्रवाई की है। हैदराबाद के जुबली हिल्स, कुकटपल्ली, गाचीबोवली समेत BRS विधायक के आवास और कार्यालय पर इनकम टैक्स के अधिकारियों की टीम तलाशी ले रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *