12 करोड़ कैश, 6 करोड़ के गहने, ED Raid में 5 कैसिनो का मालिक निकला Congress MLA

ED Raid Congress MLA KC Veerendra Karnataka: कर्नाटक कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने कांग्रेस विधायक के ठिकानों (ED Raids Karnataka Congress MLA) में रेड मारी है. ED ने ऑनलाइन बेटिंग (Online Betting) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) केस में केसी वीरेंद्र और उनके भाई केसी थिप्पेस्वामी (KC Thippeswamy) के खिलाफ छापेमारी (Raids) की है। यह मामला न केवल वीरेंद्र (KC Veerendra) बल्कि कर्नाटक की राजनीति (Karnataka Politics) को भी हिला सकता है।

कांग्रेस विधायक केसी वीरेंद्र के ठिकानों में ED की रेड

ED Raids on KC Veerendra: ED ने 22 अगस्त 2025 को कर्नाटक, दिल्ली , मुंबई , और अन्य राज्यों में 30 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की, जिसमें केसी वीरेंद्र (KC Veerendra) और उनके भाई केसी थिप्पेस्वामी (KC Thippeswamy) के ठिकाने भी शामिल थे। इन छापेमारियों में 12 करोड़ रुपये की नकदी और 6.75 किलोग्राम सोने ( के आभूषण जब्त किए गए।

वीरेंद्र और थिप्पेस्वामी पर आरोप है कि उन्होंने कई ऑनलाइन बेटिंग वेबसाइट्स जैसे किंग567 (King567), राजा567 (Raja567), और पपीज़003 (Puppy’s003) चलाईं, जिनके माध्यम से अवैध कमाई की गई।

इस अवैध कमाई को मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए सफेद किया गया, और इसे प्रॉपर्टी और अन्य एसेट्स में इन्वेस्ट किया गया।

थिप्पेस्वामी पर आरोप है कि उन्होंने दुबई में डायमंड सोफ्टेक, टीआरएस टेक्नोलॉजीज (, और प्राइम9 टेक्नोलॉजीज नाम की कंपनियां चलाईं, जो इस अवैध बिजनेस का हिस्सा थीं

केसी वीरेंद्र (KC Veerendra) चित्रदुर्ग (Chitradurga MLA) से कांग्रेस MLA हैं, और वे डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) के करीबी माने जाते हैं। वे करीब पांच कैसिनो के मालिक हैं, जिसमें फेमस पप्पीज कसीनो भी शामिल है। इस केस से न केवल वीरेंद्र बल्कि कर्नाटक की राजनीति पर भी असर पड़ सकता है, क्योंकि यह भ्रष्टाचार और मनी लॉंड्रिंग के खिलाफ ED की मुहिम का हिस्सा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *