जयपुर। राजस्थान में एक-एक करके हादसे सामने आ रहे है। सोमवार को जयपुर में एक डंपर लोगो की मौत बनकर दौड़ता रहा और इस हादसे में तीन दर्जन लोग घायल हो गए। जिसमें से 13 लोगो की अब तक मौत हो चुकी है, जबकि 18 लोग घायल हो गए। जिस तरह से घायलों की हालत बनी हुई है, उससे मृतकों का आकड़ा बढ़ सकता है। हादसा कितना विभात्स रहा है यह इस बात से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि तेज रफ्तार डंपर एक के बाद एक 17 गाड़ियों को टक्कर मारते हुए आगे बढ़ता गया। हादसे में मरने वालों में कई के शरीर टुकड़ों में बंट गए।
ऐसे हुआ हादसा
जो जानकारी आ रही है उसके तहत हादसा सोमवार दोपहर हरमाड़ा के लोहा मंडी पर हुआ। दोपहर करीब 1 बजे डंपर लोहा मंडी पेट्रोल पंप की तरफ से रोड नंबर -14 से हाईवे पर चढ़ने के लिए जा रहा था। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि लोहा मंडी रोड पर गजराज मैरिज गार्डन के सामने से डंपर रॉन्ग साइड आ रहा था। इस दौरान उसने एक बाइक को टक्कर मार दिया। जिस पर लोगों ने उसका पीछा किया तो ड्राइवर डंपर दौड़ाने लगा। तकरीबन 1 किलोमीटर के बाद वह अपनी लेन में आया और फिर उसने डंपर की रफ्तार और ज्यादा बढ़ा दिया। वह कई वाहनों को टक्कर मारते हुए 200 फीट एक्सप्रेस हाईवे की पुलिया से टकरा गया।
नशे में था ड्राइवर
हादसे के बाद लोगों ने डंपर ड्राइवर को मौके से पकड़ लिया। वह नशे में था। ड्राइवर कल्याण मीणा विराटनगर का रहने वाला है, जिसका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। यह हादसा तेज रफ्तार और लोगो से बचने के चक्कर में ट्रक ड्राइवर की लापरवाही अभी तक सामने आ रही है। पुलिस के अनुसार हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें डंपर ड्राइवर 100 से अधिक की स्पीड में गाड़ी दौड़ता हुआ नजर आ रहा है। डंपर इतनी रफ्तार में था कि रोड के बीच में जो आया उसे कुचलता गया।
