Due to lack of road in Rewa sick mother had to be carried on a cot: रीवा जिले की मनगवां विधानसभा के अंतर्गत आने वाले मौहरिया गांव में सड़क की बदहाली ने एक बार फिर ग्रामीणों का दर्द उजागर कर दिया है। यहां सड़क न होने से एक बीमार महिला को इलाज के लिए चारपाई पर लादकर अस्पताल ले जाना पड़ा। ग्रामीणों का आरोप है कि साल 2015 में सड़क का भूमिपूजन होने के बावजूद ठेकेदार और नेताओं की मिलीभगत से निर्माण कार्य नहीं हुआ और टेंडर का पैसा खा लिया गया।
यह घटना इंद्रराज यादव के परिवार के साथ घटी। उनकी मां का हाल ही में एक दुर्घटना के बाद अस्पताल में इलाज चल रहा था। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उन्हें घर लाया गया, लेकिन अचानक उनकी तबियत फिर बिगड़ गई। सड़क न होने के कारण गांव तक एंबुलेंस या कोई वाहन नहीं पहुंच सका, जिसके चलते उन्हें मजबूरी में चारपाई पर लादकर मुख्य सड़क तक ले जाना पड़ा। ग्रामीणों के अनुसार, राजहा से मौहरिया को जोड़ने वाले इस कच्चे मार्ग की हालत बेहद खराब है। हल्की बारिश में ही यह रास्ता कीचड़ और दलदल में तब्दील हो जाता है, जिससे आवागमन पूरी तरह से ठप हो जाता है।