India Pak Border Tension के चलते, North India के 24 हवाई अड्डे बंद: देखें सूची

India Pak Border Tension: बीती देर रात जारी किए गए नोटिस टू एयरमेन (NOTAM) में कहा गया था की तुरंत राजस्थान के किशनगढ़ एयरपोर्ट के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश के कुल्लू-मनाली एयरपोर्ट या भुंतर एयरपोर्ट और पंजाब के लुधियाना एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है.

बंद किए गए एयरपोर्ट की सूची

गौरतलब है कि, इन एयरपोर्ट लिस्ट में Srinagar, Jammu, Leh, Chandigarh, Amritsar, Patiyala, Bathinda, Halwara, Pathankot, Shimla, Gaggal, Dharmshala, Jaisalmer, Jodhpur, Bikaner, Mundra, Jamnagar, Rajkot, Porbandar, Kandla, keshod, Bhuj, Gwalior और Hindon शामिल हैं. मुख्य रूप से सैन्य चार्टर के लिए उपयोग किए जाने वाले एयरपोर्ट को भी बंद किया गया है.

450 घरेलू उड़ानें Cancelled

Airlines के मुताबिक 8 मई को एहतियात के तौर पर लगभग 450 घरेलू उड़ानें रद्द की गईं हैं. सरकार ने जम्मू, श्रीनगर, लेह, अमृतसर और शिमला सहित उत्तर-पश्चिम भारत में 20 से अधिक एयरपोर्ट बंद कर दिए. उत्तर, पश्चिमी और मध्य भारत के हवाई अड्डों पर शनिवार, 10 मई को भारतीय समयानुसार सुबह 05.29 बजे तक वाणिज्यिक उड़ानें बंद रहने के कारण हवाई यात्रा बाधित हो गई है. आगे भी परिचालन बाधित रहने की आशंका है, क्योंकि 10 मई तक ‘नोटिस टू एयरमेन’ (NOTAM) लागू है.

Gujrat के ये हवाई अड्डे बंद

Gujrat में India-Pakistan सीमा के नज़दीक चार हवाई अड्डों भुज, कांडला, जामनगर और राजकोट – को नागरिक विमानों के परिचालन के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. एयर इंडिया ने घोषणा की है कि 10 मई तक जम्मू, श्रीनगर, लेह, जामनगर, जोधपुर, अमृतसर, भुज, चंडीगढ़ और राजकोट से आने-जाने वाली सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं, जबकि इंडिगो ने कई हवाई अड्डों से 165 से ज़्यादा उड़ानें रद्द कर दी हैं. यही कारण है कि, आज यानी 9 मई को Travel and Tourism के शेयरों में गिरावट आई, क्योंकि बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव ने पर्यटन की मांग को कम कर दिया है.

पाकिस्तानी ड्रोन का पता लगने के बाद उड़ाने बंद की

पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच, नागरिक उड्डयन मंत्रालय, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) और नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) ने उड़ान निगरानी अभियान बढ़ा दिया है. बीती देर शाम भारी सुरक्षा वाले जम्मू हवाई अड्डे के पास पाकिस्तानी ड्रोन का पता लगाने के बाद भारत के विभिन्न हिस्सों में उड़ान निगरानी अभियान बढ़ा दिया है.

Airport पर High Security से गुजरना होगा

सबसे अहम बात यह भी है कि, केंद्र सरकार ने यह भी आदेश दिया है कि, सभी हवाई अड्डों और उड़ानों में सुरक्षा के तमाम उपाय तत्काल प्रभाव से किए जाएं. BCAS ने आदेश दिया है कि देश के सभी हवाई अड्डों पर यात्रियों को सेकेंडरी लैडर पॉइंट सुरक्षा जांच (LPSC) या प्री-बोर्डिंग जांच से गुजरना होगा. भारत के हवाई अड्डों पर एयर मार्शल तैनात किए जाएंगे. टर्मिनल भवनों में आगंतुकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

Read More : https://shabdsanchi.com/india-pakistan-cross-border-business/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *