drunk car driver hit a scooter rider In Rewa: रीवा में सिलपरा के समीप बीती देर रात एक कार चालक ने स्कूटी सवार दो लोगों को टक्कर मार दी। जिसमें से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। हादसे की सूचना पर पहुंची बिछिया थाना पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है वहीं घायल को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया है।
घटना के संबंध में मृतक राजीव सिंह परिहार निवासी खुटेही के रिश्तेदार शिवेंद्र सिंह ने बताया कि राजीव गाड़ी की बुकिंग लेकर डिहिया गए थे। जहां से देर रात करीब 11 बजे स्कूटी से राजीव अपने एक अन्य साथी के साथ वापस लौट रहे थे। इसी दौरान सिलपरा नहर के समीप कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिसमें राजीव की मौत हो गई जबकि उनके साथी गंभीर रूप से घायल हैं। परिजनों ने बताया कि कार सवार युवक शराब के नशे में धुत थे। टक्कर मारने के बाद युवक कार सहित भाग रहे थे लेकिन कार अचानक बंद हो गई जिसके बाद कार को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। कार के अंदर शराब की बोतलें भी बरामद हुई हैं। पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है।