रतलाम। 108 एम्बुलेंस अगर जा रही है तो यह न माने कि इसमें मरीज ही होगा, क्योकि मादक प्रदार्थो की तस्करी करने वाले अब 108 एम्बुलेंस का भी इसमें उपयोग कर रहे है। ऐसा ही एक मामला एमपी के रतलाम जिले की रिंगनोद से सामने आ रहा है। मुख्बिर की सूचना पर यहा पुलिस ने एंबुलेंस की जांच की तो पुलिस के हाथ ड्रग्स लगा है। पुलिस ने ड्रग्स को जब्त करके इस मामले में एंबुलेंस सवार दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ड्रग्स मामले में पूछताछ कर रही है।
पुलिस से बचने एंबुलेंस का उपयोग
ड्रग्स की तस्करी करने वाले तस्कर ड्रग्स को मुकाम तक पहुचाने एवं पुलिस को चकमा देने के लिए एंबुलेंस का उपयोग कर रहे है। रतलाम पुलिस ने रविवार रात को सूचना के आधार पर घेराबंदी करके एंबुलेंस को अपने कब्जे में लिया और जांच की तो उसमें सवार दो युवक एमडीएमए जैसे खतरनाक सिंथेटिक ड्रग की तस्करी करते पाए गए।
पुलिस ने किया यह जब्त
एंबुलेंस में सवार दोनों व्यक्तियों की पुलिस ने तलाशी ली, तो उनके पास से प्लास्टिक थैली में 100 ग्राम एमडीएमए ड्रग, 1250 नगद और एक-एक मोबाइल बरामद हुआ। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान ललित पाटीदार निवासी अंबिका नगर दलोदा, जिला मंदसौर और सुभाष बैरागी निवासी ग्राम कोटड़ा बहादुर, थाना नाहरगढ़, जिला मंदसौर के रूप में हुई है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज करके कार्रवाई कर रही है।