साउथ स्टार मोहनलाल ने गुरुवार को ‘दृश्यम 3’ को मंजूरी दे दी है। इस खबर के फैलते ही फिल्म के फैंस खुश हैं। जानकारी के लिए बता दे कि फिल्म को लेकर प्रोडक्टन टीम ने एलान किया है। टीम ने सोशल मीडिया अकाउंट पर ऐलान किया कि इस फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट DRISHYAM 3 पर काम चल रहा है।
ये भी पढ़ें- CHHAVA पर बोलकर बुरी फंसी SWARA, यूजर्स ने एक्ट्रेस को जमकर फटकारा
फिल्म को लेकर पोस्टर जारी
सोशल मीडिया पर डायरेक्टर जीतू जोसेफ और प्रोड्यूसर एंटनी पेरुम्बावूर के साथ एक फोटो शेयर की है। मोहनलाल ने डायरेक्टर जीतू जोसेफ और प्रोड्यूसर एंटनी पेरुम्बावूर के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘अतीत कभी चुप नहीं रहता। ‘दृश्यम 3’ की पुष्टि।
कई भाषाओं में बनी है DRISHYAM
‘दृश्यम’ एक ऐसी फिल्म है जिसके हर भाषा में बने रीमेक ने तहलका मचाया है। इस फ्रेंचाइजी के पहले पार्ट के कई रीमेक बन चुके हैं। 2013 में, इसे तमिल में पापनासम, तेलुगु में दृश्यम, कन्नड़ में दृश्य, हिंदी में दृश्य और चीनी में द विटनेस के नाम से बनाया गया था।
DRISHYAM 3 से धमाल मचाएंगे अजय देवगन
इसका सीक्वल ‘दृश्यम 2’ भी हिंदी, तेलुगु और कन्नड़ में बनाया गया है। इनमें अजय देवगन, वेंकटेश और रविचंद्रन ने काम किया है। मूल फिल्म में, मोहनलाल शीर्ष पर हैं। हिंदी में अजय देवगन ने ‘दृश्यम’ और ‘दृश्यम 2’ दोनों में काम किया है। उनकी दमदार एक्टिंग और शानदार कहानी की वजह से दोनों फिल्में हिट रही हैं। 2025 में उनके पास कई फिल्में हैं। वह ‘आजाद’, ‘रेड 2’, ‘दे दे प्यार दे 2’ और ‘सन ऑफ सरदार 2’ में नजर आएंगे। उन्होंने हाल ही में रिलीज हुई विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ में भी नैरेशन किया है।