Donald Trump threatens China : भारत और चीन आये नजदीक तो ट्रंप ने ड्रैगन को दी बर्बाद करने की धमकी

Donald Trump threatens China

Donald Trump threatens China : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने के बाद अब चीन को धमकी दी है। चीन को धमकाते हुए ट्रंप ने कहा कि अमेरिका के पास कुछ खास ताकतें हैं, जिन्हें वह दिखाना नहीं चाहता है। उन्होंने ये भी कहा कि चीन और अमेरिका अच्छे दोस्त बन रहे हैं। लेकिन इसके साथ ही अमेरिका को भारत और चीन का करीब आना पसंद नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि अगर अमेरिका ने वो खास ताकत दिखा दी तो चीन मुश्किल में आएगा। आइये जानते हैं कि डोनाल्ड ट्रंप अब क्या करने वाले हैं?

भारत-चीन के बीच नजदीकी से परेशान ट्रंप

भारत और चीन के बीच अभी अच्छा रिश्ता बन रहा है। चीन ने भारत का साथ देने का वादा किया है। उसने कहा है कि भारत को खदान से जरूरी सामान और मशीनें देगा। ट्रंप इन दोनों देशों की बढ़ती दोस्ती देखकर परेशान हो रहे हैं। वे कह सकते हैं कि चीन पर 200 प्रतिशत टैरिफ लगा सकते हैं, लेकिन अभी उन्होंने ऐसा नहीं कहा है।

चीन के प्रति ट्रंप का नरम रवैया

ये जगजाहिर है कि डोनाल्ड ट्रंप को भारत का रूस से तेल खरीदना पसंद नहीं आ रहा। इसी वजह से ट्रंप ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है। जबकि एक सच ये भी है कि चीन  भी रूस से तेल खरीदता है। लेकिन ट्रंप ने चीन पर अतिरिक्त टैरिफ़ नहीं लगाया, केवल भारत पर ही अतिरिक्त टैरिफ़ लगाया है। ट्रंप ने चीन के प्रति आरामदायक रवैया अपनाया है। मगर अब चीन और भारत के बीच संबंध अच्छे हो रहें हैं आउट ये बात ट्रंप को पसंद नहीं आ रहा।

ट्रंप ने चीन को दी ये धमकी 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ली जे-म्युंग के साथ द्विपक्षीय बैठक में कहा कि अमेरिका चीन के साथ “बेहतर संबंध” बनाए रखेगा, लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया कि वह ऐसी कार्रवाई नहीं करेंगे जिससे देश को नुकसान पहुंचे। ट्रंप ने कहा, “चीन के साथ हमारे अच्छे संबंध होंगे… उनके पास कुछ विकल्प हैं। हमारे पास भी कई हथकंडे हैं, लेकिन मैं उन कदमों का इस्तेमाल नहीं करना चाहता। यदि मैं उन कदमों का इस्तेमाल करता हूं, तो चीन बर्बाद हो जाएगा। मैं उन विकल्पों का प्रयोग नहीं करूंगा।”

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “चीन के साथ हमारे अच्छे संबंध होंगे। उनके पास भी बहुत ताकतें हैं, लेकिन हमारे पास भी बहुत कुछ है। मैं वह ताकतें नहीं दिखाना चाहता। अगर मैं वह ताकतें दिखाता हूं, तो चीन बहुत नुकसान में आ जाएगा। मैं ऐसा नहीं करूंगा।”

यह भी पढ़े : Manali Flood Video : कुल्लू-मनाली में बारिश ने मचाई तबाही, हाईवे बहा, इमारतें ढहीं; नदी में समाया फुट ब्रिज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *