Donald Trump को हुई यह खतरनाक बीमारी, Chronic Venous Insufficiency के बारे में जानें सब कुछ

Donald Trump Chronic Venous Insufficiency Disease

Donald Trump Chronic Venous Insufficiency Disease | इस समय दुनिया में एक बिमारी तेजी से सर्च की जा रही है, जो है Chronic Venous Insufficiency क्योंकि यह बिमारी यूएस प्रेजिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प को हो गई है। जिसके बाद पूरे इंटरनेट में इसके बारे में जानने की होड़ मच गई है।

Chronic Venous Insufficiency

आपको बता दें की क्रॉनिक वेनस इंसफिशिएंसी (CVI) एक ऐसी स्थिति है जिसमें पैरों की नसें खून को दिल की ओर सही तरीके से पंप नहीं कर पातीं। इस वजह से पैरों में खून जमा हो जाता है और सूजन, दर्द, थकान जैसी समस्याएँ होने लगती हैं।

यह भी पढ़ें: दिल्ली-बेंगलुरु के 85 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी!

यह समस्या लंबे समय तक खड़े रहने, उम्र बढ़ने या नसों की कमजोरी के कारण विकसित हो सकती है। आइये क्रॉनिक वेनस इंसफिशिएंसी के कारण के बारे में जानते हैं:

Chronic Venous Insufficiency Symptoms

  • नसों के वाल्व का कमजोर होना – नसों में मौजूद वाल्व खून को वापस बहने से रोकते हैं। जब ये खराब हो जाते हैं तो खून पैरों में जमने लगता है।
  • डीप वेन थ्रॉम्बोसिस (DVT) – गहरी नसों में खून का थक्का जम जाने से नसें क्षतिग्रस्त हो सकती हैं।
  • मोटापा – शरीर पर अतिरिक्त वजन पड़ने से नसों पर दबाव बढ़ जाता है।
  • लंबे समय तक खड़े रहना या बैठना – लगातार एक ही स्थिति में रहने से खून का प्रवाह बाधित होता है।
  • उम्र और आनुवंशिक कारण – बढ़ती उम्र और परिवार में नसों की समस्या का इतिहास होना भी जोखिम बढ़ाता है।

Chronic Venous Insufficiency Symptoms In Hindi

  • पैरों में भारीपन या थकान महसूस होना
  • टखनों और पैरों में सूजन
  • पैरों में दर्द या ऐंठन
  • त्वचा का गहरा होना या रैश आना
  • वैरिकोज वेन्स (सूजी हुई, टेढ़ी-मेढ़ी नसें)
  • लंबे समय में अल्सर या घाव बन जाना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *