स्टेशनरी प्रोडक्ट बेचने वाली डोम्स कंपनी 13 दिसंबर 2023 यानी आज से मारकेट में अपना IPO लेकर आ रही है। बताया जा रहा है कि IPO 13 दिसंबर से 15 दिसंबर तक चलेगा। इस बीच ग्रे मार्केट में उत्साह चल रहा है। टॉप शेयर ब्रोकर के अनुसार आज यानी (13दिसंबर) को 483 रुपय का प्रिमियम पर ट्रेड कर रहा है।
कंपनी अपने IPO में 350 करोड़ का शेयर जारी करेगा। वहीं ऑफर फौर सेल (OFS) के जरिए 850 रुपय मुल्य के शेयर सेल किए जाएंगे। इसी के साथ-साथ FILA के 51 फिसदी हिस्सेदारी है।
IPO से जुड़ी कुछ बातें-
IPO कि शुरुआत 13 दिसंबर 2023
IPO बंद 15 दिसंबर 2023
कंपनी का शेयर 350 करोड़
OFS 850 करोड़ रुपय
इंन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व किया गया हिस्सा
कंपनी ने 18 शेयरों कि एक लॉट तयार कि है। बताया जा रहा है कि एक इसमें इंन्वेस्टमेंट करने के लिए कम से कम एक लॉट खरीदना होगा। DOMS Industries में IPO सबसे ज्यादा नेटवर्थ इंडिविजुअल्स के लिए 15 प्रतिशत हिस्सा रखा गया है। तो वहीं इंन्वेस्टरस के लिए 10 फिसदी का हिस्सा रिजर्व किया गया है। तो वहीं क्वालिफाइड एजुकेशनल बायर्स के लिए 75% हिस्सा रिजर्व किया गया है।
ग्रे मार्केट के लिए बड़ी खुशखबरी
IPO 13 दिसंबर से 15 दिसंबर तक चलेगा, ग्रे मार्केट के लिए ये फायदेमंद साबित होगा। दरसल, इटालियन स्टेशनरी निर्माता FILA कि डोम्स में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है। जानकारी के मुताबिक इश्यू में कंपनी के कर्मचारियों के लिए 5 करोड़ रुपय तक के शेयर रिजर्व किए गए हैं। इस कंपनी के अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में प्रिमयिम ट्रेड पर 480 रुपये से अधिक पर कारोबार कर रहे हैं।