क्या सीने और सिर के पास फोन रखने से कैंसर, ब्रेन ट्यूमर होता है? सही जानकारी जान लें

mobine-phone-radition-

मोबाइल में रेडियो फ्रीक्वेंसी इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन का इस्तेमाल होता है. आइये समझते है पूरा मामला

मोबाइल फोन का अविष्कार दुनिया में टॉप 5 की लिस्ट में आता है. एक मोबाइल फोन बहुत सारे काम करता है. ये एक टीवी है, एक कमरा है. कैलकुलेटर है, टोर्च है, म्यूजिक प्लेयर है आज के आधुनिक युग से जुड़े रहने का जरिया है. इसके अनगिनत फायदे है. मोबाइल फ़ोन में सारा दिन इंसान चिपका रहता है, लेकिन क्या कभी अपने सोचा है कि इसके कुछ नुकसान भी हो सकते है.

अब मोबाइल फ़ोन हमारा कितना भी बढ़िया दोस्त क्यों न हो, ये है तो एक डिवाइस ही. ये एक इलेक्टॉनिक मशीन है, जिससे रेडिशन निकलता है. तो इसी से जुड़ा एक सवाल है. क्या रेडिशन से कैंसर हो सकता है? आखिर दिन भर फ़ोन हमारे शरीर से चिपका रहता है. तो क्या है इसके नुकसान? जानिए क्या कहते है एक्सपर्ट्स।

क्या रेडिशन से ब्रेन ट्यूमर हो सकता है(Can Radiation Cause Brain Tumor)?

Kya radiation se brain tumor ho sakta hai

  • मोबाइल फोन में रेडियो फ्रीक्वेंसी इलेक्ट्रोमेग्नेटिक रेडिएशन का इस्तेमाल होता है.
  • लेकिन एक शोध में पाया गया है कि मोबाइल में जो रेडिशन इस्तेमाल होता है वो नॉन आयोनाइजिंग (कम एनर्जी) वाला होता है.
  • साथ ही फ्रीक्वेंसी 0.6 -2.7 गीगाहर्ट्ज के बीच होता है.
  • इसमें DNA को नुकसान पहुंचाने की शक्ति बहुत काम है
  • जिस वजह से कोई भी स्टडी अभी तक ये साबित नहीं कर पाई है कि, मोबाइल फोन के ज्यादा इस्तेमाल से ब्रेन ट्यूमर हो सकता है
  • लेकिन WHO ने मोबाइल से जुडी रेडियो फ्रीक्वेंसी को एक रिस्क फैक्टर माना है

इन चीजों का रखे ध्यान( in cheejo ka rakhe dhyan)

  • लोगों को डर है कि मोबाइल फोन के इस्तेमाल से कैंसर हो सकता है, उन्हें इसका इस्तेमाल काम कर देना चाहिए।
  • फ़ोन में बात करते समय हैंडफ्री का इस्तेमाल करें।
  • जितना संभव हो फ़ोन को स्पीकर में रख के बात करें।
  • इससे ब्रेन को काम से काम रेडिशन एक्सपोज़र मिलेगा।
  • मोबाइल के ज्यादा इस्तेमाल से हीट इफ़ेक्ट हो सकता है।
  • इस हीटिंग से कई बार इरिटेशन हो सकती है.
  • लेकिन मोबाइल की हीटिंग से कैंसर नहीं होता है।

क्या है ब्रेन ट्यूमर के लक्षण?

  • ब्रेन ट्यूमर के के लक्षण हो सकते है.
  • जैसे सिर दर्द होना।
  • चक्कर आना
  • शरीर के एक अंग में कमजोरी महसूस होना।
  • झनझनाहट होना।
  • ये कई सारे लक्षण ब्रेन ट्यूमर के हो सकते हैं.
  • कई बार इसमें से कुछ लक्षण दिखते हैं और लोग डर जाते हैं.
  • एक MRI करने से साफ हो जाता है कि ब्रेन ट्यूमर है या नहीं।

मोबाइल फ़ोन से ब्रेन ट्यूमर हो सकता है या नहीं ये बात अभी तक 100 प्रतिशत प्रूव नहीं हो पाया है. लेकिन जो जानकारी आपको यहाँ दी गई है, उसे ध्यान रखे तो आपका स्वस्थ ठीक रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *