Site icon SHABD SANCHI

क्या सीने और सिर के पास फोन रखने से कैंसर, ब्रेन ट्यूमर होता है? सही जानकारी जान लें

mobine-phone-radition-

mobine-phone-radition-

मोबाइल में रेडियो फ्रीक्वेंसी इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन का इस्तेमाल होता है. आइये समझते है पूरा मामला

मोबाइल फोन का अविष्कार दुनिया में टॉप 5 की लिस्ट में आता है. एक मोबाइल फोन बहुत सारे काम करता है. ये एक टीवी है, एक कमरा है. कैलकुलेटर है, टोर्च है, म्यूजिक प्लेयर है आज के आधुनिक युग से जुड़े रहने का जरिया है. इसके अनगिनत फायदे है. मोबाइल फ़ोन में सारा दिन इंसान चिपका रहता है, लेकिन क्या कभी अपने सोचा है कि इसके कुछ नुकसान भी हो सकते है.

अब मोबाइल फ़ोन हमारा कितना भी बढ़िया दोस्त क्यों न हो, ये है तो एक डिवाइस ही. ये एक इलेक्टॉनिक मशीन है, जिससे रेडिशन निकलता है. तो इसी से जुड़ा एक सवाल है. क्या रेडिशन से कैंसर हो सकता है? आखिर दिन भर फ़ोन हमारे शरीर से चिपका रहता है. तो क्या है इसके नुकसान? जानिए क्या कहते है एक्सपर्ट्स।

क्या रेडिशन से ब्रेन ट्यूमर हो सकता है(Can Radiation Cause Brain Tumor)?

Kya radiation se brain tumor ho sakta hai

इन चीजों का रखे ध्यान( in cheejo ka rakhe dhyan)

क्या है ब्रेन ट्यूमर के लक्षण?

मोबाइल फ़ोन से ब्रेन ट्यूमर हो सकता है या नहीं ये बात अभी तक 100 प्रतिशत प्रूव नहीं हो पाया है. लेकिन जो जानकारी आपको यहाँ दी गई है, उसे ध्यान रखे तो आपका स्वस्थ ठीक रहेगा।

Exit mobile version