जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. जहां किश्तवाड़ से जम्मू जा रही एक बस के डिस्बैलेंस होने से, बस 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई है. इस हादसे में 36 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. जबकि 19 लोग घायल हो गए हैं. दरअसल, यह हादसा डोडा जिले के अस्सार क्षेत्र का है.
हादसे के बारे में पता चलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने तुरंत ही पुलिस को हादसे की खबर दी. हादसे में घायल हुए लोगों को डोडा जिले के जीएमसी ले जाया गया. जिसमें दो लोगों की गंभीर हालत को देखकर उन्हें जीएमसी जम्मू रेफेर किया गया था, लेकिन उन दोनों की रास्ते में ही मौत हो गई है.
संतुलन बिगड़ने से हुआ हादसा
मौके पर पहुंची पुलिस ने इस बात की जानकारी दी कि सड़क पर तीन बस एक साथ चल रही थी. जहां एक दूसरे से आगे निकलने के मुकाबले में यह गंभीर हादसा हो गया. फिलहाल, पुलिस इस हादसे की जांच कर रही है.
हादसे में घायल हुए लोगों से मिलने के लिए जीएमसी डोडा में जिला उपायुक्त, एसएसपी डोडा समेत अन्य कई अधिकारी पहुंचे हैं। जिसमें से एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि, घायलों को तुरंत और उचित इलाज़ मिले इसके लिए हर संभव कोशिश की जा रही है. वहीं, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और डॉ. जीतेन्द्र सिंह ने हादसे पर दुःख व्यक्त किया।