Diwali Special Stocks: JSW Energy समेत ये शेयर बनाएंगे मोटा पैसा!

Diwali Special Stocks: दिवाली सिर्फ एक त्योहार नहीं बल्कि लोगों की भावना है. ऐसे में शेयर बाजार में निवेशकों की भावनाएं बदल रही हैं और वे अब अच्छे स्टॉक की तलाश में हैं. इस दिवाली आपको अपने पोर्टफोलियो के लिए कुछ विशेष स्टॉक रखने चाहिए, चलिए आपको बताते हैं वो कौन कौन से स्टॉक्स हैं.
दरअसल Axis Direct ने संवत 2082 के लिए Diwali Muhurt के अपने चुनिंदा शेयरों की लिस्ट जारी की है, जिसमें कई सेक्टर में लॉन्गटर्म के कई निवेश विकल्प हैं. इस दिवाली से अगली दिवाली तक ब्रोकरेज फर्म इन स्टॉक के लिए 12 महीने से अधिक की निवेश अवधि के साथ बाय ऑन डिप्स का सुझाव दे रही है.

Doms Industries Ltd Share News and Target Price

Doms के लिए स्टेशनरी चीजों पर GST की ताजा कटौती अच्छी खबर है. यह अब 5% GST के दायरे में है, जो सकारात्मक है. इसमें ग्रामीण और शहरी बाजारों के मांग में बढ़ोतरी और खपत में वृद्धि हुई है. अपनी मजबूत ब्रांड इक्विटी, डिस्ट्रिब्यूशन और प्रीमियम प्रोडक्ट के दम पर कंपनी बढ़ती मांग को पूरा करने करने की अच्छी स्थिति में है. गौरतलब है कि ये शेयर ₹2548 के लेवल पर कारोबार कर रहा है और इसमें ₹3110 का टारगेट दिया गया है, जो मौजूदा भाव से 22% की संभावित बढ़त है.

KEC International Ltd Share News and Target Price

KEC की 30 जून, 2025 तक ऑर्डर बुक 34,409 करोड़ रुपये की है. यह FY26 की दूसरी तिमाही में 6,514 करोड़ रुपये के ऑर्डर फ्लो के साथ अगले 18-24 महीनों के लिए मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ की संभावना है. गौर करने वाली बात यह है कि एक्सिस डायरेक्ट को उम्मीद है कि यह स्टॉक 855 रुपये से बढ़कर 1,030 रुपये हो जाएगा, जिससे 20% की ग्रोथ की संभावना है.

Chalet Hotels Ltd Share News and Target Price

हॉस्पिटालिटी सेक्टर शैलेट होटल्स की विस्तार योजना आक्रामक है और अगले 3 वर्षों में 1200 कमरे और 0.9 मिलियन वर्ग फुट पट्टे योग्य क्षेत्र जोड़ने की योजना है. स्टॉक 941 रुपए के मौजूदा भाव पर है और इसमें 1,120 रुपए के टारगेट दिये गए हैं.

Minda Corporation Ltd Share News and Target Price

मिंडा अगले 5 सालों में 2,000 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय की योजना बनाई है, जिसमें दो नई ग्रीनफील्ड डाई-कास्टिंग सुविधाएं और एक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर प्लांट शामिल हैं. ब्रोकरेज फर्म ने इस स्टॉक का टारगेट 582 रुपये से बढ़ाकर 690 रुपये रखा है, जो 19% की बढ़त है.

Kotak Mahindra Bank Share News and Target Price

कोटक महिंद्रा बैंक अनसिक्योर्ड सेक्टर खासकर MFI में दबाव चरम पर है और वित्त वर्ष 26 की दूसरी छमाही तक कम हो जाना चाहिए. वित्तीय क्षेत्र में कोटक महिंद्रा बैंक से स्थिर रिटर्न मिलने की उम्मीद है. एक्सिस डायरेक्ट का अनुमान है कि यह स्टॉक 2,145 रुपये से बढ़कर 2,500 रुपये हो जाएगा, जो अगले साल तक 17% की बढ़त दर्शाता है.

Federal Bank Ltd Share News and Target Price

फेडरल बैंक मैनेजमेंट ने इस बात पर ज़ोर दिया है कि MFI स्लिपेज मई में पीक लेवल पर थे और जून-जुलाई 2025 तक मासिक आधार पर नीचे की ओर रुझान दिखा रहे हैं. फेडरल बैंक भी रडार पर है. ब्रोकरेज ने 209 रुपये के मौजूदा भाव और 240 रुपये के लक्ष्य के साथ इस बैंकिंग स्टॉक में 16% की बढ़त की संभावना जताई है.

JSW Energy Ltd Share News and Target Price

जेएसडब्ल्यू ने FY26 की दूसरी तिमाही में 443 मेगावाट की रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता जोड़ी. कुल क्षमता में नवीकरणीय ऊर्जा की हिस्सेदारी 57% (वित्त वर्ष 25 में 48%) है, जिसमें विंड एनर्जी क्षमता 3,709 मेगावाट सौर ऊर्जा क्षमता 2,213 मेगावाट और जल विद्युत क्षमता 1,631 मेगावाट शामिल है. एक्सिस डायरेक्ट को उम्मीद है कि शेयर 543 रुपये से बढ़कर 625 रुपये हो जाएगा, जिससे इस स्टॉक में 15%

Coforge Ltd Share News and Target Price

कोफोर्ज ने अपनी सर्विस और प्रोडक्ट का विस्तार करने और क्लाइंट बेसिस व भौगोलिक क्षेत्रों तक पहुंच बनाने के इरादे से हाल के वर्षों में कई रणनीतिक अधिग्रहण किए हैं. इस स्टॉक का मौजूदा भाव 1,720 रुपये है और इसमें ब्रोकरेज ने 1980 रुपये का लक्ष्य रखा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *