रीवा में शासकीय जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद, तलवार लहराई

Rewa

Dispute over possession of government land in Rewa: रीवा जिले के सेमरिया तहसील के भमरा गांव में शासकीय जमीन पर कब्जे को लेकर बुधवार को दो पक्षों में तीखा विवाद हो गया। एक पक्ष ने ट्रैक्टर से जमीन की जुताई शुरू की, तो दूसरा पक्ष तलवार लेकर पहुंचा और हंगामा मचाया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

आदिवासी परिवार ने गांव के दबंगों पर बेदखली की धमकी देने का आरोप लगाया है। विवाद तब भड़का, जब एक पक्ष ने शासकीय जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाले। पीड़ितों की शिकायत पर एडिशनल एसपी विवेक लाल के निर्देश पर थाना प्रभारी विकास कपीस ने शंकर मिश्रा और मन्नू पांडेय के खिलाफ नामजद FIR दर्ज की। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *