Disha Salian Aditya Thackeray News Hindi: 8 जून, 2020 को मुंबई के मलाड इलाके में 14वीं मंजिल से गिरकर दिशा सालियान (Disha Salian Death) की मौत हो गई थी. दिशा के बदन में एक कपड़ा तक नहीं था, दिशा की मौत के कुछ दिनों बाद एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने कथित आत्महत्या (Sushant Singh Rajpoot Suicide Case) कर ली.

दिशा सालियान, सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर थीं तब लोगों को लगा था कि सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान की मौत एक दूसरे से कनेक्टेड है (Disha Salian Sushant Singh Rajpoot Death Connection) मगर दिशा के माता पिता ने इसे आत्महत्या मानते हुए किसी पर भी केस न करने की बात कही थी.

मगर अब 4 साल बाद कहानी में ट्विस्ट आया है. दिशा के पिता सतीश सालियान (Satish Salian) ने Disha Salian Suicide Case की नए सिरे से जांच करने की मांग उठाई है. उन्होंने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की है.
आदित्य ठाकरे के खिलाफ FIR और CBI जांच की मांग

Disha Salian Murder Case Aditya Thackeray Connection: दिशा के पिता सतीश सालियान ने बॉम्बे हाईकोर्ट में दायर याचिका में यह मांग उठाई है कि इस मामले में महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे के खिलाफ एफआईआर (FIR Against Aditya Thackeray) कराने और मामले की CBI जांच कराने की मांग की है. आरोप लगाया गया है कि दिशा सालियान के साथ 8 जून, 2020 की रात गैंगरेप हुआ और उसके बाद उसे नग्न अवस्था में ही 14वीं मंजिल से नीचे फेंक दिया गया.
पहले जांच से संतुष्ट थे अब क्यों जांच की मांग कर रहे सतीश सालियान
गौरतलब है कि दिशा सालियान की जब मौत हुई थी तब महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी की सरकार थी और सीएम उद्धव ठाकरे थे. दिशा की मौत के बाद उसके मंगेतर और आदित्य ठाकरे पर हत्या के आरोप लगे थे मगर दिशा के माता-पिता ने ही इसे आत्महत्या बताकर पुलिस की जांच से खुद को संतुष्ट बताया था। तब भाजपा नेता नितीश राणे ने दिशा से गैंगरेप के बाद उनकी हत्या का आरोप लगाया था. मगर तब दिशा के ही माता-पिता ने राणे के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया था.
अब दिशा के पिता का कहना है कि जब उनकी बेटी की मौत हुई थी तब मुंबई पुलिस ने उन्हें नज़रबंद कर दिया था, पुलिस ने उन्हें बनावटी सबूत दिखाए थे और उन्हें सच मानाने के लिए मजबूर किया था. दिशा के पिता का साफ़ कहना है कि तब उनके ऊपर पुलिस का दबाव था कि वो इस केस को सुसाइड से ज्यादा कुछ न मानें और किसी के खिलाफ FIR दर्ज न करवाएं। अब दिशा के पिता ने मुंबई पुलिस, आदित्य ठाकरे सहित एक्टर सूरज पंचोली (Suraj Pancholi Disha Salian Death Case) और एक्टर डिनो मौर्या (Dino Morea Disha Salian Death Case) पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं.
दिशा सालियान की मौत का पूरा मामला
Disha Salian Death Case Story In Hindi: दिशा सालियान की मौत के बाद उनके माता-पिता पर केस न करने का दवाब था, लेकिन तब बीजेपी नेता नितीश राणे ने इस केस को लेकर कई आरोप लगाए थे. उन्होंने इस केस के तार बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वझे से जोड़ा था जिसने मुकेश अंबानी के घर के बाहर टैक्सी में बम प्लांट करने के आरोप थे.
नितीश राणे ने आरोप लगाया था कि दिशा की मौत वाले दिन की रात को एक काली मर्सडीज में दिशा को मलाड वाले घर ले जाया गया था. सचिन वझे के पास भी एक काली मर्सडीज है, दिशा की मौत के एक दिन बाद सचिन वझे को मुंबई पुलिस में शामिल किया गया था.
दिशा की मौत से पहले एक वीडियो सामने आया था, जिसमे दिशा अपने दोस्तों के साथ डांस कर रही थीं. वीडियो में दिशा का बॉयफ्रेंड रोहन भी था. दावा किया गया कि यह वीडियो दिशा की मौत से एक घंटे पहले का था. दिशा तब काफी खुश नज़र आ रही थी, जल्द उसकी शादी भी होने वाली थी.
दिशा की डेड बॉडी में एक कपड़ा भी नहीं था, लेकिन पुलिस ने इसे आत्महत्या माना, दिशा सुशांत सिंह राजपूत की करीबी थी, सुशांत दिशा की मौत से काफी सहम भी गए थे, ऐसा कहा जाता है कि उन्हें इस मामले में कुछ राज पता थे जिसका वो खुलासा करने वाले थे मगर 14 जून उनका शरीर भी बैडरूम में फांसी के फंदे में लटका मिला। हैरानी की बात ये है कि दोनों मामलों को मुंबई पुलिस ने आत्महत्या बताया लेकिन सुसाइड नॉट दोनों के पास से बरामद नहीं हुआ.
दिशा ने अपनी मौत वाले दिन डायल 100 में कॉल करके मदद मांगी थी और पुलिस को सब कुछ बताया था. मगर इस मामले में हाई प्रोफ़ाइल लोग संलिप्त थे इसी लिए पुलिस ने दिशा की मदद करने की जगह केस को हत्या से आत्महत्या में बदलने का काम किया। नितीश राणे का कहना है कि पुलिस रिकॉर्ड में दिशा से पुलिस से हुई बातचीत की जानकारी होगी।