Disha Salian death Case : महाराष्ट्र के मुंबई में 5 साल पहले 28 वर्षी दिशा सालियान की सुसाइड मामले में शिवसेना उबट के नेता आदित्य ठाकरे बुरी तरह फंसे हुए हैं। मुंबई की मलाड में एक इमारत से 8 जून 2020 को दिशा सालियान ने कूद कर आत्महत्या कर ली थी। यह वही दशा सालियां हैं जो अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर थी। इसी के कुछ दिन बाद ही सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने भी आत्महत्या कर ली थी। इसी मामले में आदित्य सिंह ठाकरे का भी नाम आया था। अब एक बार फिर महाराष्ट्र में इस मामले में तूल पकड़ लिया है। भाजपा की ओर से बयान जारी किया गया है कि आदित्य ठाकरे को तुरंत गिरफ्तार किया जाए।
पिता का आरोप – दिशा का हुआ था गैंगरेप
दिशा सालियान की मौत के 5 साल बाद पिता सतीश सालियान अपनी बेटी की मौत की फिर से जांच की मांग की है। उन्होंने मुंबई हाई कोर्ट में याचिका दायर कर दावा किया कि उनकी बेटी ने आत्महत्या नहीं की थी बल्कि उसके साथ गैंगरेप हुआ था। गैंगरेप की घटना को दबाने के लिए उसकी हत्या की गई थी। सतीश सालियान ने शिवसेना यूबीटी के विधायक आदित्य ठाकरे के खिलाफ फिर दर्ज करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की भूमिका की भी जांच होनी चाहिए। इसके बाद महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मच गई।
भाजपा ने की आदित्य ठाकरे की गिरफ्तारी की मांग
महाराष्ट्र में दिशा सालियान (Disha Salian Death Case) की मौत के मामले में सियासत तेज हो गई है। राज्य में भाजपा और एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) गिरफ्तारी की मांग की है। जिस पर अब उद्धव ठाकरे की शिवसेना, शरद पवार और कांग्रेस ने इसे भाजपा की गंदी राजनीति बताया है। गुरुवार को एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने दिशा सालियान के मौत के मामले में महाराष्ट्र विधान भवन परिसर में प्रदर्शन किया। विधानसभा में दिशा के सतीश सालियान द्वारा लगाए गए आरोपों का जिक्र करते हुए भाजपा विधायकों ने आदित्य ठाकरे की गिरफ्तारी की मांग की।
विधानसभा में खूब हुआ हंगामा | Disha Salian Death case
महाराष्ट्र विधानसभा में भाजपा विधायक मंत्री नितेश राणा ने आदित्य ठाकरे गिरफ्तारी की मांग की। भाजपा ने विधायक नितेश राणे ने कहा, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार ऐसे मामलों में जिस व्यक्ति पर आरोप लगाया जाता है उसे तुरंत गिरफ्तार कर पूछताछ की जाती है। नितेश राणे ने दिशा सालियां के पिता के दावे का हवाला देते हुए कहा कि आदित्य ठाकरे को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए। नितेश राणे का एकनाथ शिंदे के मंत्री संपूरक दिशा ने भी समर्थन किया।
Also Read : Saurabh Rajput Murder Case : बाथरूम मे काटा था सौरभ का शव, धड़ के ऊपर सोइ थी मुस्कान