Disclosure of murder of a teenager in Mauganj: मऊगंज जिले की नईगढ़ी पुलिस ने 15 अगस्त 2024 को देवरी सिंघरान गांव में हुई 17 वर्षीय सुमित शर्मा की हत्या का खुलासा किया है। सुमित का शव घर से 300 मीटर दूर खेत में चाकू के घावों और जलाने की कोशिश के निशान के साथ मिला था।
जांच में पता चला कि सुमित का एक नाबालिग लड़की से प्रेम संबंध था, जिससे नाराज उसके परिवार वालों और शिकायतकर्ता ने मिलकर हत्या की। पुलिस ने तीन आरोपियों अर्पित त्रिपाठी, दुर्गेश तिवारी और अनी त्रिपाठी को गिरफ्तार किया।
आरोपियों ने कबूल किया कि सुमित को घर बुलाकर मारपीट की गई और शोर मचाने पर चाकू से गला रेत दिया। शव को जलाने की कोशिश नाकाम रही, और गांव वालों की आहट पर वे उसे खेत में छोड़कर फरार हो गए। पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सोनी के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने मामले को सुलझाया। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।