सीधी में डीजल टैंकर पलटा, लूट की होड़ में बाल्टियां लेकर टूट पड़े ग्रामीण, एक चिंगारी से हो जाता विस्फोट

Diesel tanker overturns in Sidhi

Diesel tanker overturns in Sidhi: सीधी जिले में शुक्रवार रात एक बड़ा सड़क हादसा होने के साथ ही खतरनाक स्थिति पैदा हो गई, जब डीजल से लदा टैंकर पलट गया और आसपास के लोग ईंधन लूटने में जुट गए। अमिलिया थाना क्षेत्र के कोलदहा पुल के पास रात करीब 10 बजे उत्तर प्रदेश से बहरी की ओर जा रहा यह टैंकर अचानक बेकाबू होकर मोड़ पर पलट गया। हादसे की तीव्रता इतनी थी कि टैंकर का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया। हादसे में टैंकर चालक को गंभीर चोटें आईं। क्लीनर गोरेलाल यादव भी बुरी तरह घायल हो गए। दोनों को तत्काल निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

डीजल लूट की खतरनाक होड़

टैंकर पलटते ही उसमें से बड़ी मात्रा में डीजल सड़क पर बहने लगा। खबर फैलते ही आसपास के गांवों के ग्रामीण, राहगीर और स्थानीय लोग बाल्टियों, कैनों, डिब्बों और अन्य बर्तनों के साथ मौके पर पहुंच गए। लोग डीजल भरने में जुट गए, जिससे सड़क पर फैला ईंधन और भी खतरनाक हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि सड़क पर फैला डीजल बेहद ज्वलनशील था, अगर जरा सी भी चिंगारी, सिगरेट की ठूंठ या कोई स्पार्क होता, तो भीषण विस्फोट हो सकता था और पूरा इलाका आग की लपटों में समा जाता।

पुलिस ने संभाली स्थिति, टला बड़ा हादसा

देर से मौके पर पहुंची अमिलिया पुलिस और प्रशासनिक टीम ने तुरंत स्थिति पर काबू पाने का प्रयास किया। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर किया, लूट को रोका और खतरे को टाल दिया। पुलिस की सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया। हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। ब्रेक फेलियर या तेज रफ्तार को हादसे का कारण माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *