धमाके के बीच डीजल टैंकर में भड़की आग, उठा धुआ, सीधी का एनएच 39 रहा पूर्ण बंद

सीधी। बढ़ती तीव्र गर्मी के बीच आग लगने की घटनांए भी तेजी से सामने आ रही है। ऐसी ही एक घटना शुक्रवार की दोपहर सीधी जिले के बहरी थाना अंतर्गत नेशनल हाईवें 39 से सामने आ रही है। जानकारी के तहत यहां डीजल टैंकर का टायर अचानक से फट जाने के कारण उसमें आग लग गई। बताया जाता है कि आग तेजी के साथ टैंकर में फैल गई। टैंकर में लगी आग एवं धुंए का गुबार कई किलोमीटर दूर तक नजर आने लगा।

पुलिस ने उठाया सुरक्षा कदम

डीजल टैंकर में आग लगने की जानकारी लगते ही बहरी थाना की पुलिस मौके पर तत्काल पहुची और घटना स्थल को अपने कब्जे में लेने के साथ ही सड़क मार्ग का आवागमन दोनों ओर से रोक दिया। मौके पर फायर बिग्रेड ने पहुच कर आग पर काबू पाया। तब जाकर लोगो ने राहत की सांस ली। टैंकर में लगी आग का कारणों की जांच पुलिस कर रही है। इस घटना के चलते सीधी-सिंगरौली जिले को जोड़ने वाली नेशनल हाईवें सड़क मार्ग काफी समय तक बाधित रहा। लोगो की जागरूकता एवं पुलिस की सक्रियता के चलते घटना में किसी भी तरह की जनहानि अभी तक सामने नही आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *