Diana Penty House Net Worth Lifestyle: बॉलीवुड की चमक धमक के बीच कुछ ऐसे चेहरे आ जाते हैं जो अपनी सादगी, स्वाभाविकता और अभिनय की छवि से दर्शकों के दिलों में लंबे समय तक जगह बना लेते हैं। और डायना पेंटी इन्हीं में से एक है। हालांकि वे ज्यादा बॉलीवुड फिल्मों में नहीं दिखाई देती परंतु अब तक उन्होंने जितनी भी फिल्में की है उन सभी में अपनी छाप जरूर छोड़ी है। फिर चाहे वह कॉकटेल हो या लव आज कल में किया जाने वाला एक पंजाबी लड़की का किरदार। डायना पेंटी ने अपनी अदाकारी की धाक दर्शन को के दिल में जमा ली है।

मॉडलिंग की दुनिया से निकल कर फिल्मों में कदम रखने वाली डायना पेंटी ने हर किरदार में अपनी पहचान बनाई है। उनकी लाइफ स्टाइल, उनके फिटनेस रूटीन, उनकी ब्रांड एंडोर्समेंट ने बॉलीवुड ही नहीं बल्कि फैशन की दुनिया में भी उन्हें अलग मुकाम दिलाया है। बात करें डायना पेंटी के लाइफस्टाइल की तो उनकी लाइफ स्टाइल सादगी भरी और क्लासिक है। वह फिटनेस के प्रति जागरूक रहती है। आए दिन पैपराज़ी उनके वर्कआउट के फोटोस और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं।
कोलोनियल स्टाइल हेरिटेज होम, WW 2 के ज़माने का एंटीक फर्नीचर
डायना पेन्टी मुंबई में 100 साल पुराना कॉलोनियल स्टाइल हेरिटेज होम में अपने परिवार के साथ रहती हैं। जी हां मुंबई के बीचों बीच यह एक ऐसा घर है जो ऐसा लगता है कि सीधा यूरोप की गलियों से निकलकर मुंबई आ गया है। हाल ही में कोरियोग्राफर फराह खान ने डायना पेंटी के घर में अपने कुक दिलीप के साथ ब्लॉग भी शूट किया। कोरियोग्राफर फराह खान ने डायना पेंटी के लिविंग रूम को मन्नत से भी बड़ा बताया। उन्होंने डायना पेंटी के घर के फर्नीचर और टेरेस गार्डन की जमकर तारीफ की है। डायना के घर में आज भी वर्ल्ड वॉर 2 के जमाने के फर्नीचर मौजूद है।
और पढ़ें: पाकिस्तान ने सलमान खान को घोषित किया आतंकी,बलूचिस्तान पर दिए बयान से हुआ नाराज़
करोड़ो की नेट वर्थ की मालकिन, डायमंड मर्चेंट के साथ रिलेशनशिप
बात करें डायना पेंटी की नेट वर्थ की तो इनकी नेटवर्क 82 करोड़ (diana penty net worth) बताई जा रही है। हालांकि यह कमाई केवल उनके फिल्म प्रोजेक्ट और ब्रांड एंडोर्समेंट से है। डायना पेंटी को सोशल मीडिया इनफ्लुएंसिंग और मॉडलिंग असाइनमेंट से भी अतिरिक्त आय होती है। इसके अलावा वह कई इवेंट्स भी करती हैं जिसे उन्हें अच्छी खासी कमाई होती है। वर्तमान में डायना पेंटी अपने 12 साल पुराने बॉयफ्रेंड हर्ष सागर के साथ रिलेशनशिप में है और और जल्द ही इसे स्थायी रिलेशनशिप में बदलने वाले हैं।
डायना पेन्टी ने अपने करियर में कई यादगार फिल्मों में अभिनय किया है जैसे की कॉकटेल, हैप्पी भाग जाएगी, परमाणु, शिद्दत, डिटेक्टिव शेरदिल, लव आज कल, हैप्पी फिर भाग जाएगी, लखनऊ सेंट्रल इत्यादि। हाल ही में डायना पेंटी तमन्ना भाटिया के साथ एक OTT वेब सीरीज में भी दिखाई दी थी। और आने वाले समय में उन्हें कई अन्य बेहतरीन प्रोजेक्ट्स में भी देखा जा सकता है।

 
		 
		 
		