Rewa News: रीवा में डायल 100 वाहन के चालक की शर्मनाक घटना, रुकना तो दूर मुड़कर भी नहीं देखा …

Dial 100 vehicle crushes dog

Dial 100 vehicle crushes dog: रीवा शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के तरहटी मोहल्ले से एक शर्मनाक घटना का वीडियो सामने आया है। जहां रात्रि गस्त के दौरान पुलिस के डायल 100 वाहन के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए सड़क पर बैठे एक कुत्ते को कुचल हुए निकल गया। इतना ही नहीं चालक और पुलिस कर्मी ने यहां रुकना तो दूर मुड़कर देखना भी उचित नहीं समझा। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की तड़के करीब 4 बजे पुलिस के डायल 100 वाहन में तैनात पुलिस कर्मी तरहटी मोहल्ले के समीप गस्त कर रहे थे इसी दौरान सड़क पर बैठे कुत्ते को डॉयल 100 वाहन के चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए कुचल दिया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। फिलहाल पुलिस अधिकारियों ने घटना पर संज्ञान में लिया है, लेकिन अब देखना यह है कि इस मामले में आगे क्या कारवाई होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *