Dhanush Reacts on Ranjhana Rerelease New Ending: बॉलीवुड में जब से फिल्मों को रि-रिलीज करने का दौर आया है। तब से कई बड़ी हिट फिल्म री-रिलीज हो चुकी है। जिसमें मुख्य तौर पर सनम तेरी कसम का नाम लिया जा सकता है। जिसने रि रिलीज में पहली बार से ज्यादा कमाई की थी।शायद इस सफलता से प्रेरित होकर इरॉस इंटरनेशनल ने रांझणा की बारहवीं सालगिरह पर उसे रि- रिलीज (ranjhana re- release) किया। अब यहां तक तो बात ठीक थी लेकिन इसके बाद उन्होंने कुछ ऐसा किया जिससे पूरा का पूरा फिल्म जगत, खास तौर पर रांझणा के निर्देशक आनंद एल राय व मुख्य अभिनेता धनुष बुरी तरह भड़क गए।

हुआ यह कि इरॉस इंटरनेशनल ने मार्केटिंग करते हुए यह बताया कि रांझणा नई एंडिंग के साथ रिलीज होगी। इसके बाद फैंस के बीच एक बहस छिड़ गई कि इस फिल्म की एंडिंग बदलनी चाहिए थी या नहीं। फिल्म के निर्देशक आनंद एल राय ने अपना विरोध भी जताया। लेकिन इरॉस इंटरनेशनल ने किसी की नहीं सुनी और AI की मदद (Ranjhan movie AI ending) से फिल्म की एंडिंग चेंज करके उसका तमिल वर्जन रिलीज कर दिया।
फिल्म की एंडिंग में धनुष के कैरेक्टर कुंदन को सांस लेते हुए दिखाया जाता है और उसे जिंदा होते देखकर ज़ोया, मुरारी और बिंदिया भी मुस्कुराते हैं। इन सबके क्लोज अप को AI के साथ मुस्कुराता हुआ दिखा कर फिल्म को खत्म कर दिया जाता है। जिसे देखने के बाद धनुष की बहुत ही कड़ी प्रक्रिया आती है।
और पढ़ें: RJ महवश के साथ अपने संबंध पर युजवेंद्र चहल ने तोड़ी चुप्पी
क्यों भड़क गए धनुष
जब AI वाली एंडिंग्स की क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी तो उसे पर प्रक्रिया देते हुए धनुष ने कहा कि यह फिल्म की आत्मा से छेड़छाड़ करने जैसा है। उन्होंने 12 साल पहले जिस फिल्म को साइन किया था वह फिल्म यह फिल्म नहीं है। उन्होंने आगे लिखा कि उन्हें यह देखकर बहुत दुख हो रहा है उनकी इस फिल्म के साथ ऐसी छेड़छाड़ की गई।
वहीं इससे पहले आनंद एल राय (Anand KL Roy) ने भी कहा था कि अगर रांझणा की एंडिंग चेंज की गई तो वह कोर्ट में जाएंगे। जिस पर इरोज इंटरनेशनल (eros international on changed Ranjhana re release )ने जवाब दिया था कि आनंद के पास फिल्म का कोई भी अधिकार नहीं है और रांझणा इरोज इंटरनेशनल की संपत्ति है। वह जैसे चाहे वैसे इस फिल्म को रिलीज कर सकते हैं।
क्या है फैन्स का रिएक्शन
फिल्म बदली हुई एंडिंग के साथ रिलीज होने के बाद कुछ फैंस को यह काफी पसंद आ रहा है कि उनका कुंदन जिंदा (Ranjhana Kundan) हो गया वहीं ज्यादातर लोग इसे असली फिल्म के साथ धोखा बताते हैं। हालांकि जब इस फिल्म की तमिल एंडिंग पर इतना बवाल हुआ तो फिल्म की हिंदी रि- रिलीज रोक दी गई है। अब देखना है कि मेकर्स आगे उसकी हिंदी रिलीज बदले हुए एंड के साथ करेंगे या नहीं।