देवेन्द्र फड़णवीस (DEVENDRA FADNAVIS CHIEF MINISTER) ने कहा- हम तीन नेता एक हैं, डिप्टी सीएम और सीएम सिर्फ तकनीकी पद हैं,,,,
MAHARASTRA CM: देवेन्द्र फडनवीस महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री (DEVENDRA FADNAVIS CHIEF MINISTER) होंगे। फड़णवीस ने शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और एनसीपी नेता अजित पवार के साथ मिलकर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया है।
बैठक में प्रोग्राम हुआ क्लियर
इस दौरान बीजेपी पर्यवेक्षक विजय रूपाणी और निर्मला सीतारमण भी मौजूद रहे। इसके बाद फड़णवीस, शिंदे और पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। फड़णवीस और शिंदे दोनों ने कहा कि कितने और कौन-कौन मंत्री शपथ लेंगे, इसकी जानकारी दी जाएगी। शपथ ग्रहण कार्यक्रम कल शाम 5:30 बजे आजाद मैदान में होगा। फड़णवीस ने कहा कि यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में होगा।
DEVENDRA FADNAVIS CHIEF MINISTER पर सवाल
मीडिया ने सवाल पूछा कि क्या शिंदे और पवार डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे। इस पर अजित पवार ने कहा- कोई ले रहा है या नहीं ये अलग बात है। इन लोगों के बारे में फैसला शाम तक हो जाएगा। लेकिन यह तय है कि मैं कल शपथ ले रहा हूं।’ इस पर शिंदे ने कहा कि अजित दादा को दिन में और शाम को शपथ लेने का अनुभव है।
क्या बोले भावी DEVENDRA FADNAVIS CHIEF MINISTER
देवेन्द्र फड़णवीस (DEVENDRA FADNAVIS CHIEF MINISTER) ने कहा- हम तीन नेता एक हैं। डिप्टी सीएम और सीएम सिर्फ तकनीकी पद हैं। मैंने एकनाथ जी से सरकार में शामिल होने और डिप्टी सीएम बनने का अनुरोध किया था।
एकनाथ शिंदे का साफ सीधा बयान
एकनाथ शिंदे ने कहा- इसमें कोई सवाल नहीं था कि मुझे क्या मिल रहा है। हमारे मन में यही भावना थी कि महाराष्ट्र को क्या मिला। हमने इसी पर काम किया। महायुति में कोई ऊंच-नीच नहीं है। और सब ठीक है न। पिछली बार देवेन्द्र फड़णवीस जी ने मेरे नाम की सिफारिश की थी।’ इस बार मैं मुख्यमंत्री के तौर पर उनका नाम ले रहा हूं।
महायुति की रणनीति हुई स्पष्ट
महायुति की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद देवेंद्र फड़णवीस सीएम हाउस पहुंचे। यहां उनकी एकनाथ शिंदे से 45 मिनट तक मुलाकात हुई। सूत्रों ने दावा किया कि एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम बनने के लिए तैयार हो गए हैं। लेकिन गृह मंत्रालय को लेकर अब भी अड़े हुए हैं। इससे पहले बीजेपी विधायक दल की बैठक में देवेंद्र फड़णवीस को नेता चुना गया। इसके बाद फड़णवीस मुख्यमंत्री निवास वर्षा पहुंचे। जहां उन्होंने शिंदे और पवार से बातचीत की। सूत्रों के मुताबिक यहां मंत्रियों के नामों पर चर्चा हुई।