Deputy Chief Minister Rajendra Shukla inspected the sewing training centre in the Girls College campus: मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने शनिवार को रीवा के कन्या महाविद्यालय परिसर में गोकुलदास एक्सपोर्ट द्वारा संचालित सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रही बालिकाओं से संवाद किया और उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित किया।उप मुख्यमंत्री ने कहा, “लड़कियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। जरूरत सिर्फ अवसर उपलब्ध कराने की है।”
उन्होंने बताया कि यह केंद्र निर्धन वर्ग की बालिकाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है, ताकि प्रशिक्षण के बाद वे अंतरराष्ट्रीय कंपनियों में रोजगार प्राप्त कर सकें।निरीक्षण के दौरान श्री शुक्ल को अवगत कराया गया कि केंद्र से अब तक 30 बालिकाओं को प्रशिक्षण मिल चुका है और उन्हें बैंगलोर में गोकुलदास एक्सपोर्ट में रोजगार के अवसर प्राप्त हुए हैं।
इस पर उप मुख्यमंत्री ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि 22 दिसंबर से रीवा-इंदौर हवाई सेवा शुरू होने से बैंगलोर जाना और आसान हो जाएगा। इंदौर से बैंगलोर की कनेक्टिंग फ्लाइट सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।उन्होंने केंद्र के माध्यम से अधिक से अधिक बालिकाओं को प्रशिक्षण दिलाने पर जोर देते हुए कहा कि यदि रीवा से बड़ी संख्या में प्रशिक्षित लड़कियां तैयार होंगी, तो गोकुलदास कंपनी की इकाई रीवा में स्थापित करने के प्रयास किए जाएंगे।
उप मुख्यमंत्री ने प्रशिक्षणार्थियों के लिए आवास, भोजन एवं अन्य सुविधाओं की व्यवस्था का भी जायजा लिया। इस मौके पर एमपीआईडीसी के कार्यकारी संचालक यूके तिवारी ने बताया कि कंपनी के कपड़े विश्व भर में निर्यात किए जाते हैं और रीवा की प्रशिक्षित 30 बालिकाएं वहां सफलतापूर्वक कार्य
