MP: महाकाल मंदिर में ड्रेस कोड की मांग

mahakal mandir

Demand for dress code in Mahakal temple: 16 अगस्त की सुबह जब भस्म आरती शुरू होने वाली थी तो भक्त महाकाल लिखी निक्कर पहनकर मंदिर पहुंच गए. यह देख गर्भगृह के सिक्योरिटी इंचार्ज ने कार्रवाई शुरू की. 12 से ज्यादा ऐसे लोगों को पकड़ा जो निक्कर पहनकर मंदिर में प्रवेश कर रहे थे. मौके पर ही कुछ लोगों के कपड़े उतरवा दिए गए.

Will dress code be implemented in Mahakal temple: उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर में 12 से ज्यादा श्रद्धालुओं के कपड़े उतरवाए गए. इन श्रद्धालुओं की गलती ये थी कि इन्होंने महाकाल नाम से प्रिंट किया हुआ निक्कर (शॉर्ट्स) पहना था. मंदिर के कर्मचारी और सुरक्षाकर्मियों ने शुक्रवार, 16 अगस्त की सुबह परिसर में ही ऐसे लोगों को प्रवेश करने से रोका। कर्मचारियों ने श्रद्धालुओं को इस तरह के कपड़े पहनकर मंदिर नहीं आने की हिदायत दी है. कार्रवाई को मंदिर के महेश पुजारी ने भी सही बताया है. उन्होंने कहा कि ऐसे कपड़े धार्मिक भावनाएं आहत करते हैं. मंदिर में ड्रेस कोड लागू होना चाहिए।

कार्रवाई से भागने लगे श्रद्धालु

16 अगस्त की सुबह जब भस्म आरती शुरू होने वाली थी तो भक्त महाकाल लिखी निक्कर पहनकर मंदिर पहुंच गए. यह देख गर्भगृह के सिक्योरिटी इंचार्ज ने कार्रवाई शुरू की. 12 से ज्यादा ऐसे लोगों को पकड़ा जो निक्कर पहनकर मंदिर में प्रवेश कर रहे थे. मौके पर ही कुछ लोगों के कपड़े उतरवा दिए गए. भक्तों में अफरा-तफरी मच गई. कुछ लोग इधर-उधर छिपकर मंदिर में प्रवेश करने लगे. हालांकि जिन श्रद्धालुओं की निक्कर उतरवाई गई उन्हें पहनने के लिए कपड़े भी दिए गए. इसके बाद ही मंदिर में प्रवेश दिया गया. मामले में महाकाल मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ ने कहा कि मैं अभी बाहर हूं. यह कार्रवाई किसने की है, मैं आने के बाद ही कुछ कह पाऊंगा।

कई बार उठी ड्रेस कोड की मांग

महाकाल मंदिर के पुजारी ने कहा कि ‘कई बार मंदिर में महाकाल लिखे कपड़े पहनकर प्रवेश की बात सामने आई है. मंदिर के पुजारियों ने भी इसका विरोध कराया था. हालांकि इस तरह की कार्रवाई मंदिर में पहली बार की गई है. महाकाल मंदिर में पुजारी महेश शर्मा ने बताया कि काफी समय से ड्रेस कोड लागू करने की मांग कर रहे हैं. ऐसा बड़े मंदिरों में भी है. आए दिन देखा जाता है कि पुरुष छोटे-छोटे निक्कर पहनकर मंदिर में प्रवेश करते हैं. जो कि मंदिर के अनुकूल नहीं है. इसी तरह युवतियां भी शार्ट ड्रेस में मंदिर के अंदर प्रवेश करती हैं. इन सब पर रोक लगनी चाहिए। इनसे धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं.

दुकानों में जमकर बिकते हैं प्रिंटेड कपड़े

महाकाल मंदिर के आसपास बड़ी संख्या में धार्मिक वस्त्रों की दुकानें हैं. यहां महाकाल लिखी हुई शॉर्ट्स, टी शर्ट, दुपट्टा, कुर्ते, आदि मिलते हैं. भक्त इन्हें धारण कर मंदिर में प्रवेश करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *