Site icon SHABD SANCHI

Delhi Weather Today : घने कोहरे में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, बारिश ने बढाई ठंड, 29 ट्रेनें लेट

Delhi Weather Today : दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे के कारण ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। दिल्ली में गुरुवार की सुबह बारिश के साथ हुई। आसपास के इलाकों में काले कोहरे की चादर छाई रही। बारिश के कारण यहां का तापमान काफी नीचे गिर गया। मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में 18 जनवरी तक ठंड का येलो अलर्ट जारी कर दिया है। जिसके चलते दिल्ली से 29 ट्रेनें देरी से चल रही हैं।

दिल्ली का मौसम : बारिश ने बढ़ाई ठंड | Delhi Weather Today

गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में छाई कोहरे की घनी चादर के बीच सुबह बारिश का दीदार हुआ। बारिश ने दिल्ली और आसपास के इलाकों में ठंड बढ़ गई। जिससे तापमान में गिरावट दर्ज हुई। आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, आज दिल्ली में सुबह से ही हल्की बारिश हो रही है। इस कारण अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहा। सुबह 8 बजे से 11 बजे तक दिल्ली-एनसीआर घने कोहरे की आगोश में दिखाई दिया। हालांकि दिन चढ़ने के साथ विजिबिलिटी भी बढ़ी।

दिल्ली में 18 जनवरी तक येलो अलर्ट जारी

दिल्ली-एनसीआर में बारिश और घने कोहरे ने मौसम में फिर से परिवर्तन कर दिया है। इसके लिए मौसम वैज्ञानिक एक नए पश्चिमी विक्षोभ को जिम्मेदार बता रहे हैं। जिसके तहत भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने वीकेंड तक घने कोहरे की स्थिति बने रहने का अनुमान जताया है और 18 जनवरी तक येलो अलर्ट जारी किया है।

कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम

मौसम विभाग के पूर्वानपमान के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में 18 जनवरी तक हल्की बारिश होगी। शनिवार को आसमान साफ रहेगा। जबकि रविवार को बादलों की आवाजाही रहेगी। अगले हफ्ते की शुरुआत आसमान पर बादलों के साथ होगी। मंगलवार और बुधवार को भी बादलों छाए रह सकते हैं। गुरुवार को आसमान साफ रहेगा और धूप निकल सकती है।

दिल्ली में देरी से चल रहीं 29 ट्रेनें

कोहरे और बारिश के कारण दिल्ली में ट्रेनों के आगमन का समय भी प्रभावित हुआ है। 29 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी के साथ चल रही हैं। इसके साथ ही विमान सेवा भी बाधित हुई है। विमान उड़ान नहीं भर पाए हैं। भारतीय रेलवे के अनुसार, राजधानी और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में कोहरे की वजह से दिल्ली आने वाली 29 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। इन ट्रेनों में पूर्वा एक्सप्रेस, हमसफर, दुरंतो. विक्रम शिला, राजधानी, लखनऊ मेल, मसूरी एक्सप्रेस, यूपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, मेवाड़ एक्सप्रेस, तेलंगाना एक्सप्रेस, सिरसा एक्सप्रेस, शान-ए-पंजाब शामिल हैं। एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शून्य विजिबिलिटी के कारण 350 से अधिक विमानों ने देरी से उड़ान भरी और छह को जयपुर एयरपोर्ट डायवर्ट किया गया।

Also Read : Saif Ali Khan Stabbed : सैफ अली खान पर चाकू से हमला, लीलावती अस्पताल में भर्ती

Exit mobile version