Site icon SHABD SANCHI

Saif Ali Khan Stabbed : सैफ अली खान पर चाकू से हमला, लीलावती अस्पताल में भर्ती

Saif Ali Khan Stabbed : बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के फैंस के लिए बुरी खबर है। मुंबई में वांद्रे स्थित घर पर सैफ अली खान पर किसी अज्ञात चोर ने चाकू से हमला कर दिया। चाकू के हमले में घायल होने के कारण उन्हें बांद्रा स्थित लीलावती अस्पातल में भर्ती कराया गया है। सैफ अली खान को पेट और रीढ़ की हड्डी के पास काफी चोटें आई हैं। अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।

चोर ने सैफ पर तीन बार किया चाकू से वार | Saif Ali Khan Stabbed

अभिनेता सैफ अली खान पर यह हमला गुरुवार को मध्य रात्रि करीब दो बजे के आसपास हुआ। मध्य रात्रि को एक शख्स घर में घुसा और बिस्तर पर सो रहे सैफ अली खान पर चाकू से हमला कर दिया। शख्स ने चाकू से अभिनेता के पेट पर तीन बार वार किया जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गए। सैफ अली खान को एक चोट उनकी रीड की हड्डी के पास आई है। बताया जा रहा है कि वह चोरी के इरादे से घर में घुसा था।

बांद्रा अस्पताल में भर्ती हैं सैफ अली खान

चाकू से हमले के बाद सैफ अली खान को बांद्रा स्थित लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक अब वह खतरे से बाहर हैं। हमले के दौरान सैफ का परिवार घर पर था या नहीं अभी इस संबंध में अधिक जानकारी सामने नहीं आई है।

आरोपी को तलाश रही बांद्रा पुलिस

सैफ अली खान पर हमले के बाद बांद्रा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस का कहना है कि एक अज्ञात शख्स सैफ अली के घर में घुसा था और उसने सैफ के साथ पहले हाथापाई की फिर चाकू घोंप दिया। उसने एक्टर पर कई बार चाकू से वार किया। हमले के तुरंत बाद ही आरोपी चोर मौके से भाग गया। पुलिस उसे तलाश कर रही है। बांद्रा पुलिस की टीम चोर को पड़ने के लिए लगाई गई है।

Also Read : Pratika Rawal World Record : क्रिकेट में प्रतिका रावल ने वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़कर रचा इतिहास

वहीं सैफ अली खान पर हुए इस हमले को लेकर मंबई की बांद्रा पुलिस का कहना है कि एक्टर के घर पर घुसे व्यक्ति ने पहले नौकरानी से हाथापाई कर रहा था। तभी सैफ वहां पहुंचे और उससे पूछा कि कौन हो तो वह उनपर चाकू से हमला करने लगा। अज्ञात व्यक्ति ने उनपर तीन बार चाकू से हमला किया और फरार हो गया। पुलिस का कहना है कि उनके निजी सुरक्षागार्डों और निजी स्टाफ के सदस्यों के मोबाइल फोन की जांच की जा रही है।

खतरे से बाहर हैं सैफ अली खान | Saif Ali khan news

लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तभानी ने बताया कि सैफ को सुबह साढ़े तीन बजे अस्पताल में लाया गया था। सैफ के शरीर पर धारदार हथियार से किए गए छह जख्म मिले हैं। उनकी रीढ़ की हड्डी और गले के पास गहरी चोट है। सुबह साढ़े पांच बजे सैफ की सर्जरी की गई है। अब वह ठीक हैं।

Exit mobile version