Delhi Lok Sabha Election : दिल्ली में मतदान जारी, प्रियंका गाँधी के बेटे और बेटी ने भी डाला वोट

Delhi Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के छठवें चरण में आज आठ राज्यों की 58 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। सुबह 7 बजे सभी सीटों पर मतदान शुरू है। दिल्ली की सभी 7 सीटों पर भी मतदान जारी है। कांग्रेस नेता राहुल गाँधी और सोनिया गाँधी ने दिल्ली के एक निर्वाचन केंद्र पर मतदान किया। प्रियंका गाँधी के साथ वोट डालने उनका बेटा और बेटी भी पहुंचे थे।

राहुल-सोनिया ने डाला वोट

शनिवार को दिल्ली (Delhi Lok Sabha Election) में सुबह 11 बजे तक 13,641 मतदान केंद्रों पर 10.04 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने अपनी माँ सोनिया गांधी के साथ मतदान केंद्र पहुँच कर वोट डाला। इस दौरान राहुल गाँधी ने उनके साथ सेल्फी भी ली। उधर, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी वोट डाला। उनके साथ उनकी बेटी मिराया वाड्रा और बेटा रेहान राजीव वाड्रा ने भी वोट डाला। मतदान केंद्र से बाहर निकलते समय प्रियंका गाँधी ने कहा, “हम अपने संविधान और लोकतंत्र के लिए वोट डाल रहे हैं… मुझे इस बात पर गर्व है।”

प्रियंका गाँधी के बच्चों ने डाला वोट (Delhi Lok Sabha Election)

प्रियंका गाँधी के बेटे रेहान पहले भी मतदान कर चुके हैं। मगर उनकी बेटी मिराया ने पहली बार मतदान किया। वोट डालने के बाद मिराया ने कहा कि सभी युवाओं को घर से बाहर निकल कर मतदान करना चाहिए। यह हम सबका कर्तव्य है कि हम मिलकर बदलाव करें। इसलिए घर से निकल कर वोट जरूर डालना चाहिए।”

Also Read : Lok Sabha Elections 2024 : बिहार में CM योगी बोले – ‘लालू आरक्षण मुसलमान को देंगे’, EC ने दी चेतावनी

अरविन्द केजरीवाल ने परिवार के साथ डाला वोट

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने भी पूरे परिवार के साथ वोट डाला। उन्होंने बताया कि देश के संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए मतदान किया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि देश को एक सुनहरा भविष्य देने के लिए ज़रूरी है कि सभी लोग शिक्षा-स्वास्थ्य, महंगाई और बेरोज़गारी के मुद्दे लड़ मतदान करें।

अरविन्द केजरीवाल ने कहा, “मैंने अपने पिता, पत्नी और बच्चों के साथ आज वोट डाला। मेरी माता जी की तबियत बहुत ख़राब है। वो नहीं जा पाईं। मैंने तानाशाही, बेरोज़गारी और महंगाई के ख़िलाफ़ वोट डाला। आप भी वोट डालने ज़रूर जाएँ।”

दिल्ली में भाजपा के लिए बड़ी चुनौती (Delhi Lok Sabha Election)

दिल्ली लोकसभा चुनाव (Delhi Lok Sabha Election) में एनडीए और इंडी गठबंधन के बीच टक्कर का मुकाबला हो रहा है। इस बार दिल्ली में आम आदमी पार्टी के साथ कांग्रेस का समर्थन है। यानी दिल्ली में अरविन्द केजरीवाल की ताकत दोगुनी हो गई है। ऐसे में दिल्ली में सरकार बनाने की चाहत से चुनाव लड़ रही भाजपा के लिए कड़ी चुनौती है। इस चुनाव में पलड़ा इंडी गठबंधन के पक्ष में भारी दिखा रहा है। जिसकी वजह है, भाजपा के वो नेता जो अब पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं। अब यही बीजेपी के पूर्व नेता कांग्रेस उम्मीदवार बनकर भाजपा प्रत्याशी के सामने खड़े हैं।

Also Read : West Bengal election : “BJP ने लिखी थी संदेशखाली घटना की पटकथा” बोली सीरिया परवीन

उत्‍तर-पश्चिम दिल्‍ली सीट के प्रत्याशी

बता दें कि दिल्ली की सात सीटों के लिए 162 प्रत्याशी मैदान में हैं। उत्‍तर-पश्चिम दिल्‍ली सीट से कांग्रेस उम्‍मीदवार उदित राज चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट पर भाजपा ने योगेन्‍द्र चंदोलिया को मैदान में उतारा है। योगेन्‍द्र चंदोलिया बीजेपी के दलित चेहरों में से एक हैं। मगर कांग्रेस प्रत्याशी उदित राज वो नेता हैं जो पहले भाजपा को जीत का सेहरा पहना चुके हैं।

चांदनी चौक लोकसभा सीट के प्रत्याशी

दिल्ली की चांदनी चौक लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रवीण खंडेलवाल का मुकाबला कांग्रेस के जयप्रकाश अग्रवाल के बीच है। दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी ने रामवीर सिंह बिधूड़ी को मैदान में उतारा है। इनके सामने आप के सही राम पहलवान चुनाव लड़ रहें हैं। वहीं, उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से बीजेपी ने मनोज तिवारी को तीसरी बार मैदान में उतारा है। मनोज तिवारी के खिलाफ इस सीट पर कांग्रेस के कन्हैया कुमार खड़े हैं। राजनीतिक विशेषज्ञयों की माने तो इस सीट पर मनोज कुमार जीत की हैट्रिक नहीं लगा पाएंगे।

पूर्वी दिल्ली सीट के प्रत्याशी

पूर्वी दिल्ली सीट से बीजेपी ने हर्ष मल्होत्रा को उम्मीदवार बनाया है।इनका मुकाबला आम आदमी पार्टी के कुलदीप कुमार से है। नई दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी की ओर से पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज चुनाव लड़ रही हैं। इनके सामने आम आदमी पार्टी के सोमनाथ भारती मैदान में हैं। पश्चिमी दिल्ली सीट से आप ने महाबल मिश्रा को उम्मीदवार बनाया है। इस सीट पर बीजेपी ने कमलजीत सेहरावत को टिकट दिया है।

सुबह 11 बजे तक दिल्ली में 21.96% वोटिंग (Delhi Lok Sabha Election)

देश के 8 राज्यों में लोकसभा चुनाव में सुबह 11 बजे तक 25.76 प्रतिशत मतदान हो चुका है। जिनमें सबसे अधिक वोटिंग पश्चिम बंगाल में हुई है। दिल्ली में पहले दो घंटे में 8.94 प्रतिशत मतदान हुआ। सुबह 11 बके तक दिल्ली में 21.96 प्रतिशत मतदान हो चुका है। दिल्ली के उत्तर पूर्वी लोकसभा क्षेत्र में ज्यादा वोटिंग हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *