दिल्ली। इस बार दिल्ली की राजनीति में सत्ता परिवर्तन की तस्वीर धीरे-धीरे साफ होने लगी है और भारतीय जनता पार्टी को दिल्ली में बहुमत मिलता नजर आ रहा है। खबरों के तहत आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तथा पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया चुनाव हार गए है, जबकि वर्तमान मुख्यमंत्री अतिशी चुनाव जीत गई है। इसी तरह आप से चुनाव लड़े अवध ओझा एवं बीबी त्यागी भी चुनाव हार गए है। ज्ञात हो कि पिछले 10 सालों से दिल्ली की कुर्सी पर आम आदमी का कब्जा रहा है। पिछले बार आम आदमी ने दिल्ली की 70 सीटों में से 62 सीटों पर जीत दर्ज किया था।
कुमार विश्वास ने कहां…
जिस तरह से दिल्ली चुनाव के नतीजे आ रहे है उसे लेकर कुमार विश्वास ने कहां कि दिल्ली मुफ्त हुई है। उन्होने बीजेपी को जीत की बधाई देेते हुए कहा कि बीजेपी दिल्ली वासियों की उम्मीदों पर खरा उतरें।
48 सीटों पर भाजपा
चुनाव आयोग के जो रूझान सामने आ रहे है। उसके तहत दिल्ली में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आ रही है। अब तक परिणाम में भाजपा को 5 सीटों पर जीत मिली है और 43 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, यानि की कुल 48 सीटों पर बीजेपी का कब्जा है। आम आदमी पार्टी को 6 सीटों पर जीत मिली है और वह 16 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। आम आदमी का कुल 22 सीटों पर कब्जा है। तो कांग्रेस पार्टी को इस बार दिल्ली में पूरी तरह से निराशा हाथ लगी है।
आम आदमी से दूर होती दिल्ली, केजरीवाल एवं मनीष सिसोदिया चुनाव हारे
![](https://shabdsanchi.com/wp-content/uploads/2025/02/mode-kajreval.png)