दिल्ली हाईकोर्ट जज यशवंत वर्मा का रीवा से क्या कनेक्शन है? घर में 15 करोड़ मिले हैं

Delhi HC Judge Yashwant Verma 15 Crore Rewa Connection: दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा (Justice Yashwant Verma) के सरकारी घर से 15 करोड़ रुपए कैश मिला। CJI ने तुरंत Collegium Emergency बैठक करके जज साहब का अलाहाबाद हाईकोर्ट ट्रांसफर कर दिया। Justice Yashwant Verma खुद दिल्ली हाईकोर्ट में Collegium के मेंबर हैं इसी लिए उनपर सुप्रीम कोर्ट की मेहरबानी हुई. न पुछा गया कि इतने पैसे कहां से आए? किसने दिए? किस केस में मिले? अब कहां गए? जज का रुतबा यही है कोई आँच नहीं आती. अब पता चला है कि जस्टिस यशवंत वर्मा का मध्य प्रदेश के रीवा जिले से कनेक्शन है.

जस्टिस यशवंत वर्मा का रीवा से क्या कनेक्शन है

Justice Yashwant Verma’s connection with Rewa: दिल्ली हाईकोर्ट के वरिष्ठ जज यशवंत वर्मा जिनके घर से कथित 15 करोड़ मिलने की खबर है, उनकी पढाई रीवा से हुई है. जज साहब हैं तो इलाहबाद से, इनका जन्म 6 जनवरी 1969 में हुआ था, फिर ये दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज से बीकॉम की पढ़ाई किए इसके बाद मध्य प्रदेश के रीवा जिले के अवधेश प्रताप सिंह विष्वविधालय से 1992 में LLB की डिग्री हासिल की थी। तब APSU फर्जी डिग्री बांटने के लिए बदनाम था. भला जो शख्स दिल्ली से बीकॉम की पढाई किए हैं वो रीवा से LLB करने के लिए क्यों आता? अलाहाबाद में भी तो सेंट्रल यूनिवर्सिटी है, वहां तो हाईकोर्ट भी है। लेकिन यशवंत वर्मा ने APSU से लॉ की डिग्री ली. इसकी वजह यही है कि तब APSU में लोग डिग्री टूरिज्म के लिए आते थे. यानी एडमिशन हो गया तो कॉलेज आने की जरूरत नहीं, परीक्षा देने आना है तो ठीक है वरना जुगाड़ से कोई दूसरा परीक्षा में बैठ जाता और डिग्री मिल जाती थी.

खैर जस्टिस यशवंत वर्मा की हाईकोर्ट में बतौर जज की नौकरी भी कोई ज्यूडिशरी का पेपर देकर नहीं हुई. इनके करियर की शुरुआत बतौर अधिवक्ता के रूप में ही हुई थी. 1992 में लॉ की डिग्री लेने के बाद 2006 में ही इन्हे इलाहबाद हाईकोर्ट में अतिरिक्त महाधिवक्ता के रूप में नियुक्त कर दिया। इसके बाद कोलेजियम सिस्टम के तहत 2014 में ये इलाहबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश बन गए, 2021 में दिल्ली हाईकोर्ट में इनका ट्रांसफर हुआ.

15 करोड़ कैश मिला है

जज साहब होली की छुट्टी में घूमने गए थे, इस दौरान इनके सरकारी घर में आग लग गई, मौके पर पुलिस और फायरब्रिगेड की टीम गई तो जज साहब के रूम में इफरात पैसा मिला, जानकारी के अनुसार इनके घर से 15 करोड़ रुपए का कैश मिला। कोई आम आदमी, अधिकारी, नेता के घर से पैसा मिलता तो तुरंत नप जाते लेकिन जज साहब के ऊपर अबतक कोई एक्शन नहीं लिया गया। बल्कि सुप्रीम कोर्ट के CJI ने उनका अलाहाबाद हाईकोर्ट तबादला कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *