दिल्ली के शराब निति घोटाले को लेकर ED ने 2 नवम्बर को पूछताछ के लिए केजरीवाल को भेजा समन
मंत्री आतिशी का दावा : 2 नवंबर को गिरफ्तार हो सकते हैं केजरीवाल
Delhi Liquor Policy Scam: दिल्ली शराब निति केस में ED ने पहली बार 30 अक्टूबर को सूबे के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को समन भेजा है. इससे पहले CBI ने अप्रेल में केजरीवाल से साढ़े 9 घंटे पूछताछ की थी. इस दौरान उनसे 56 सवाल पूछे गए थे. केजरीवाल ने बताया की उन्होंने सभी सवालों के जवाब दिए हैं क्योकि उनके पास छुपाने के लिए कुछ भी नहीं हैं.
केजरीवाल ने कहा था की ये शराब घोटाला पूरी तरह से फ़र्ज़ी है और गन्दी राजनीती से प्रेरित है. शराब घोटाला मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और AAP सांसद संजय सिंह जेल में बंद हैं.
2 नवंबर को केजरीवाल जा सकते हैं जेल: आतिशी
दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में ये दावा किया कि 2 नवंबर को ED अपने पूछताछ क बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकती है। केजरीवाल के साथ I.N.D.I.A गठबंधन के दूसरे नेता भी गिरफ्तार होंगे। इसमें अगला नंबर झारखंड के CM हेमंत सोरेन, बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव, केरल के CM पी विजयन, तमिलनाडु के CM एमके स्टालिन और बंगाल की CM ममता बनर्जी का है।
आतिशी ने कहा – प्रधानमंत्री को अरविन्द केजरीवाल से डर लगता है. भाजपा को पता है की वह चुनाव में आम आदमी पार्टी को नहीं हरा सकती, इसीलिए AAP के बड़े नेताओं की गिरफ़्तारी की जा रही है. इसके अलावा वे I.N.D.I.A गठबंधन के उन नेताओं को भी निशाने पर ले रही है जो राजनीतिक रूप से उन्हें मजबूत स्थिति में दिख रहे हैं।
दिल्ली शराब घोटाले में सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी ख़ारिज कर दी. इसके बाद ED ने समन जारी कर मुख्यमंत्री केजरीवाल को दो नवम्बर को पूछताछ के लिए बुलाया है. आतिशी ने इसी दिन केजरीवाल के गिरफ्तारी का दावा किया है.