दो टीमें इस मामले की जांच में जुटी हुई हैं. फेसबुक से दोनों अकाउंट के बारे में जानकारी मांगी गई है. वीडियो में AI के माध्यम से जो ऑडियो डाला गया है, उसमें कहा जा रहा है, ‘दवा भारतीय वैज्ञानिकों ने तैयार की है’.
Deepfake video of CM Yogi, CM Yogi Ka Deepfake Video: उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के डीपफेक वीडिओ मामले में लखनऊ के साइबर थाने में 2 FIR दर्ज की गई हैं. डीपफेक वीडियो में सीएम योगी का चेहरा इस्तेमाल करके दवा खरीदने की अपील की जा रही है. पुलिस ने फेसबुक हेडक्वार्टर जानकारी मांगी है. दरअसल ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से साइबर अपराधियों ने डीपफेक वीडियो बनाकर सीएम से डायबिटीज की दवा का प्रचार करवा दिया। इसके अलावा एक अन्य वीडियो में भी सीएम योगी आदित्यनाथ से एक अन्य दवा खरीदने की भी अपील करवा दी.
दो टीमें इस मामले की जांच में जुटी हुई हैं. फेसबुक से दोनों अकाउंट के बारे में जानकरी मांगी गई है. वीडियो में एआई के माध्यम से जो ऑडियो डाला गया है, उसमें कहा जा रहा है, ‘दवा भारतीय वैज्ञानिकों ने तैयार की है. जो भी शख्स इस वेबसाइड से दवा खरीदेगा उसको भगवान का सम्मान मिलेगा। लोगों को झांसा देने के लिए सीएम के चेहरे का वीडियो में इस्तेमाल किया गया है.
बता दें कि इससे पहले भी कई बड़ी हस्तियों के डीपफेक वीडियो सामने आया था, जिसने बहुत तूल पकड़ा। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इसके बाद सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) और शुभमन गिल (Shubhman Gill) का भी एक डीपफेक वीडियो वायरल हुआ था.