मऊगंज में सरपंच सहित परिवार पर जानलेवा हमला, 6 लोग घायल

Deadly attack on Sarpanch and family in Mauganj

Deadly attack on Sarpanch and family in Mauganj: मऊगंज जिले के हनुमना थाना क्षेत्र की नाउनकला पंचायत में चुनावी रंजिश को लेकर सरपंच और उनके परिवार पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। वारदात बीती रात करीब साढ़े 11 बजे हुई। इस हमले में सरपंच प्रभुनाथ साकेत सहित 6 लोग घायल हुए हैं। पीड़ित सरपंच के मुताबिक सरपंच चुनाव में उनके प्रतिद्वंद्वी रहे जयलाल साकेत ने चुनाव हारने के वजह से यह हमला किया।

जयलाल अपने करीब आधा दर्जन साथियों के साथ रात में घर आया और धारदार हथियार व लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस वारदात में सरपंच के पुत्र रमेश कुमार साकेत, गणेश साकेत, इंद्र साकेत, बहू शकुंतला साकेत और नातिन कुसुम साकेत घायल हुए हैं। सभी घायलों को संजय गांधी अस्पताल रीवा में भर्ती कराया गया है। पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने हमले के दौरान सरकारी दस्तावेजों को भी नुकसान पहुंचाया। कुछ दस्तावेज अपने साथ ले गए। मामले की शिकायत थाने में दर्ज करा दी गई है। पीड़ित के मुताबिक इससे पहले भी उन्होंने थाने में शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *