Dandruff treatment at home: सर्दियों के मौसम में न सिर्फ बाल रूखे हो जाते हैं, बल्कि डैंड्रफ की समस्या भी बढ़ जाती है. कई बार डैंड्रफ (Dandruff) की वजह से सिर पर खुजली और सफेद पपड़ी जैसी परतें जम जाती हैं, जिससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में अक्सर देखा जाता है कि लोग बाजार में मिलने वाले शैंपू और कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन केमिकल वाले शैंपू और कंडीशनर कुछ समय तक ही कारगर होते हैं, बाद में फिर से डैंड्रफ (Dandruff) की समस्या पैदा हो जाती है. लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, आज हम आपको डैंड्रफ से छुटकारा पाने का एक खास आयुर्वेदिक उपाय बताने जा रहे हैं, जिसका इस्तेमाल करके आप इसे कम कर सकते हैं.
ये भी पढ़े: Hair Care: सर्दियों में आपके बाल हो रहे है बेजान? तो ये तेल आपके बालों में डालेगा जान…
जानें डैंड्रफ दूर करने का आयुर्वेदिक उपाय
गौरतलब है कि, डैंड्रफ (Dandruff) से छुटकारा पाने के लिए आयुर्वेदिक उपाय काफी कारगर होते हैं, इसलिए आज हम आपको एक ऐसे मिक्सचर के बारे में बताते हैं, जिससे आप अपने बाल धो सकते हैं और डैंड्रफ (Dandruff) की समस्या धीरे-धीरे कम होने लगती है. आइए जानते हैं इसे बनाने की विधि क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करना है.
नुस्खे के लिए सामग्री
आम के बीज का पाउडर – 10 ग्राम
त्रिफला पाउडर – 10 ग्राम
पानी – 500 मिली
छाछ – 500 मिली
ये भी पढ़े: Sesame Laddu Recipe: सर्दियों में घर पर बनाएं तिल के लड्डू, जानें इसके फायदे और रेसिपी
नुस्खा बनाने का तरीका
- नुस्खा बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में 500 मिली पानी गर्म कर लें. इसके बाद गर्म पानी में त्रिफला पाउडर और आम की गुठली का पाउडर डालकर मिला लें.
- जब ये सारी चीजें अच्छे से मिल जाएं तो सारी चीजों को अच्छे से उबाल लें और गाढ़ा होने तक पकाएं. जब ये गाढ़ा हो जाए तो इसे किसी बर्तन में निकाल लें और थोड़ा ठंडा होने दें.
- जब ये मिक्सचर गुनगुना हो जाए तो इसमें 500 मिली छाछ मिलाएं, फिर इससे अपने बालों की थोड़ी देर तक अच्छे से मसाज करें, जब ये पूरे बालों और जड़ों तक पहुंच जाए तो बालों को धो लें.
यहां आपको ये ध्यान रखना है कि इस नुस्खे को इस्तेमाल करने के बाद आपको बालों में शैम्पू और कंडीशनर का इस्तेमाल नहीं करना है. डैंड्रफ (Dandruff) से छुटकारा पाने के लिए आपको इस नुस्खे का इस्तेमाल हफ्ते में 2 से 3 बार जरूर करना चाहिए.