CV Anand Bose : राजनीति में नेताओं के ऊपर मानहानि के मुकदमे आपने सुने होंगे। मगर देश में पहली बार किसी राज्य के गवर्नर ने मुख्यमंत्री पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ मानहानि का केस किया है। गवर्नर ने मुख्यमंत्री के साथ-साथ टीएमसी नेताओं पर भी मुकदमा दर्ज कराया है। जिसके बाद भारत के राजनीतिक इतिहास में यह तारीख दर्ज हो गई।
राज्यपाल ने किया CM पर मानहानि का मुकदमा
दरअसल, शुक्रवार को कलकत्ता हाई कोर्ट में बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और टीएमसी के कुछ नेताओं के खिलाफ मानहानि का मामला आया। हैरत की बात यह है कि मानहानि का मुकदमा खुद बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस (CV Anand Bose) की शिकायत पर दर्ज हुआ है। उन्होंने यह मुकदमा एक रैली में ममता बनर्जी द्वारा उनके लिए की गई टिप्पणी पर कराया है। जिसमें राजभवन में महिला सुरक्षा को लेकर बात कही गई थी।
क्या था मामला (CV Anand Bose)
यह मामला लोकसभा चुनाव के समय का है। 2 मई को राजभवन की एक अस्थायी महिला कर्मचारी ने राज्यपाल सीवी आनंद बोस के ऊपर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था। सीएम के आदेश पर पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर जाँच शुरू की थी। इस मामले में राज्यपाल का कहना था कि ममता बनर्जी के कहने पर पुलिस ने महिला को भड़का कर बयान लिया और वीडियो बनाने के लिए उकसाया। इसके बाद कुछ महिलाओं ने ममता बनर्जी से शिकायत की थी। महिलाओं ने सीएम ममता बनर्जी से कहा था कि वो राजभवन में जाने से डरती हैं। राजभवन में पुलिस के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई है। इसी मामले पर ममता बनर्जी ने टिप्पड़ी की थी। जिसपर राज्यपाल ने मानहानि का केस किया है।
Also Read : Parliament Session : संसद में NEET और Sengol पर हंगामा, विपक्ष की मांग पर स्पीकर नाराज …
मैं राजभवन में राज्यपाल से नहीं मिलूंगी – ममता
11 मई को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्यपाल आनंद बोस (CV Anand Bose) को लेकर कहा था, “अभी तक सब कुछ सामने नहीं आया है। एक और वीडियो और पेन ड्राइव है। अगर अब राजभवन बुलाया जाएगा तो मैं नहीं जाऊंगी। अगर राज्यपाल मुझसे बात करना चाहते हैं तो वह मुझे सड़क पर बुला सकते हैं। मैं उनसे वहीं मिलूंगी। उनके पास तो बैठना भी अब पाप है।” इस पर राज्यपाल ने कहा था, “मैं दीदीगिरी बर्दाश्त नहीं करूंगा। ममता बनर्जी राज्य में गंदी राजनीति कर रही है।”
TMC सांसद ने राजभवन जाने से रोका (CV Anand Bose)
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल सीवी आनंद बोस (CV Anand Bose) के बीच लंबे समय से खींचतान चल रही है। इस बीच जब टीएमसी सांसद विधायकै सायंतिका बनर्जी ने शपथ लेने के लिए राजभवन जाने से मना कर दिया। सायंतिका बनर्जी ने बताया कि उन्होंने राजभवन में महिला असुरक्षा को देखते हुए ऐसा किया। उन्होंने राजभवन के बजाय विधान भवन में शपथ लेने की मांग रखी है।
Also Read : Delhi Airport Terminal 1 : अधूरा उद्घाटन, ढह गया एयरपोर्ट’, विपक्ष – ‘PM मोदी भ्रष्ट…’